एशिया कप में वापसी के लिए फिट है तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए भारत ए के लिए तीन विकेट हासिल किए. इससे स्पष्ट संकेत मिल गया है कि वह 15 सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे.

भुवनेश्वर ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चतुष्कोणीय सीरीज के स्थान तय करने वाले मुकाबले में नौ ओवर में एक मेडन से 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे भारत ए ने 124 रन से जीत दर्ज की.

उन्होंने पहले अपनी आउटस्विंगर से थेयुनिस डि ब्रुयेन को आउट किया, इसके बाद इनस्विंगर से खाया जोंडो को पवेलियन भेजा. वह इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिये समय पर फिट नहीं हो सके. पहले तीन मैचों में पीठ की चोट के कारण वह टीम में जगह नहीं बना सके थे.

पूरी तरह फिट होने के बाद उन्होंने नेट पर अभ्यास शुरू किया और फिटनेस का पता करने के लिए राष्ट्रीय चयन समिति ने उन्हें तीसरे-चौथे स्थान के प्ले आफ मैच में खिलाने का फैसला किया.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *