BCCI की स्पेशल मीटिंग 4 अक्टूबर को

bcci

बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग 4 अक्टूबर को मुंबई में होगी, जिसमें बोर्ड के नए प्रेसिडेंट पर फैसला लिया जा सकता है। इसके लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर है। बता दें कि 20 सितंबर को जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीसीसीआई का अध्यक्ष पद खाली हो गया है। हालांकि, शशांक मनोहर का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।दरअसल, शशांक मनोहर को बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और शरद पवार गुट दोनों का सपोर्ट मिल गया है। शशांक 2008 से 2011 तक बीसीसीआई प्रेसिडेंट रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, अरुण जेटली और अनुराग ठाकुर के मनाने पर ही मनोहर फिर से पद संभालने को राजी हुए।

शरद पवार की सहमति के बाद उनका पोस्ट संभालना तय हो गया। ठाकुर और पवार गुट के साथ आने से मनोहर को अब 29 में से 15 वोट मिलना तो तय हो गया है।डालमिया के निधन के बाद से ही बीसीसीआई अध्यक्ष पद को लेकर नए-नए नाम सामने आ रहे थे। इसमें शरद पवार का गुट और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का गुट था।हाल ही में कैब (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) के नए अध्यक्ष बने सौरव गांगुली का इसमें अहम रोल होगा। सूत्रों के मुताबिक, ईस्ट जोन (डालमिया इसी जोन से थे) प्रेसिडेंट के लिए अपने दावे को छोड़ देगा। इसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन या नेशनल क्रिकेट क्लब इस पद के लिए शशांक मनोहर के नाम का प्रपोजल रखेंगे। इन दोनों ही बोर्ड के चीफ सौरव गांगुली हैं। 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …