बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद पर लगा मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया, जिसमें महाराज के 7/40 विकेट और ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर के 3/34 के समर्थन से मेहमान टीम को 332 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेश का प्रतिरोध चौथे दिन लगभग एक घंटे तक चला, क्योंकि महाराज और हार्मर ने बल्लेबाजी क्रम को 23.3 ओवरों में केवल 80 रन पर ऑलआउट कर दिया।अहमद को खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी समर्थन कार्मिक, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य तीसरे व्यक्ति पर अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान खतरनाक तरीके से उनके ऊपर गेंद को अनुचित तरीके से फेंकने से संबंधित है।

लेवल 1 के उल्लंघन से अहमद के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक निगेटिव पॉइंट भी जुड़ जाएगा, जो 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध है।आईसीसी के बयान में कहा गया है यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 95वें ओवर में दूसरे दिन हुई जब काइल वेरेन ने गेंद को वापस अहमद की तरफ मारा, फिर अहमद ने इसे वेरेन की ओर अनुचित और खतरनाक तरीके से फेंका, जिससे आईसीसी के नियमों का उल्लंघन पाया गया।ऑन फिल्ड अंपायर मरैस इरास्मस और अल्लाहुद्दीन पालेकर, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे आधिकारिक बोंगानी जेले ने आरोप लगाए। अहमद ने अपराध स्वीकार किया और सजा को स्वीकार कर लिया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *