अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय अपनी लाइफ के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक उन्होंने शानदान प्रदर्शन किया हैं। दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने एक और रिकॉर्ड को अपने नाम किया।उन्होंने इस मैच में 45 गेंदों पर 51 रन बनाए और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया।

जीत के हीरो रहे आसिफ अली ने 7 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।इस दौरान बाबर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।बाबर ने यह मुकाम महज 26 पारियों में पाया है वहीं भारतीय कप्तान को एक हजार रन तक पहुंचने में 30 पारियां लगी थी।

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (31), ऑस्ट्रेलियाई एरोन फिंच (32) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (36) टॉप फाइव में मौजूद हैं।इसके साथ ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाई है। वह अपने ग्रुप में टॉप पर बरकरार है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *