ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत के साथ सीरीज पर किया कब्जा

david-warner

ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में 116 रन की बड़ी जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाकर चैपल-हैडली ट्राफी हासिल की.वार्नर ने 115 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेली. कप्तान स्टीव स्मिथ ने 76 गेंद में 72 रन बनाए जबकि युवा ट्रेविस हेड ने 32 गेंद में 57 रन की पारी खेली.

मिशेल मार्श ने अंत में सिर्फ 40 गेंद में दो चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 378 रन तक पहुंचाया.इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 47.2 ओवर में 262 रन पर ढेर हो गयी. उसकी तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 81 रन बनाये जबकि जेम्स नीशाम ने 74 रन की पारी खेली.

कमिन्स ने 41 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेम्स फाकनर ने दो-दो विकेट हासिल किये.ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से हाल की पराजयों से उबरकर शानदार वापसी की. वह दक्षिण अफ्रीका से उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज में 0-5 से हार गया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से पराजित किया. 

मार्टिन गुप्टिल (45) ने न्यूजीलैंड को तूफानी शुरूआत दिलायी. उनके आउट होने के बाद स्कोर दो विकेट पर 52 रन हो गया. विलियमसन और नीशाम ने यहीं से तीसरे विकेट के लिये 125 रन की साझेदारी की लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद बाकी बल्लेबाज बड़े लक्ष्य के दबाव में आ गये और फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसकी पारी समेटने में देर नहीं लगायी. 

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन का टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और मेजबान टीम ने बल्लेबाजी की अनुकूल पिच का पूरा फायदा उठाया.वार्नर ने एकदिवसीय मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 101 गेंद में अपना 10वां शतक पूरा किया. यह पिछली पांच वनडे पारियों में वार्नर का तीसरा और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला शतक है. 

वार्नर से अधिक शतक ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन बल्लेबाजों रिकी पोंटिंग (30), मार्क वा (18) और एडम गिलक्रिस्ट (16) के नाम दर्ज हैं.  पारी के 37वें ओवर में वार्नर ने तेज गेंदबाज कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर कवर में विलियमसन को कैच थमाया जिससे स्मिथ के साथ उनकी दूसरे विकेट की 145 रन की साझेदारी का अंत हुआ.सिडनी में करियर की सर्वश्रेष्ठ 164 रन की पारी खेलने वाले स्मिथ ने एक बार फिर अर्धशतक पूरा किया.

वह जब 56 रन बनाकर खेल रहे थे तब ग्रैंडहोम की गेंद उनकी ग्रोइन पर लगी. उन्होंने टिम साउथी की गेंद पर मिशेल सेंटनर को कैच थमाया. हेड सीरीज का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ने के बाद साउथी का शिकार बने.इससे पहले सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच एक बार फिर नाकाम रहे. वह सेंटनर के 13वें ओवर में बोल्ड हुए. इससे दो गेंद पहले ही विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने उनका कैच टपकाया था.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *