ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सबीना पार्क में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन आज 277 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसकी दूसरी पारी में 114 रनों पर समेटकर 277 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता।ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने दोपहर बाद के सत्र में जल्दी ही लगातार दो गेंदों पर केमर रोच और जेरोम टेलर का विकेट झटककर मैच का फैसला कर दिया।
इससे पहले मिशेल जॉनसन ने वेस्टइंडीज के कप्तान दिनेश रामदीन को स्लिप में 29 रन के स्कोर पर मिशेल क्लार्क के हाथों कैच कराया।इस विकेट के साथ ही जॉनसन के कुल विकेटों की संख्या 291 हो गयी और वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त रूप से पांचवें सर्वाधिक सफल गेंदबाज बन गए।