चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 328 रन का लक्ष्य

आस्ट्रेलिया ने चौथे और आखिरी टेस्ट में दूसरी पारी में 294 रन बनाकर भारत के सामने 328 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है।आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाये। भारत के लिये मोहम्मद सिराज ने पांच और शारदुल ठाकुर ने चार विकेट लिये।इससे पहले आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 369 रन के जवाब में भारत ने 336 रन बनाये थे।

चायकाल की घोषणा तक आस्ट्रेलिया ने अपने सात विकेट 243 रनों पर खो दिए हैं। बारिश के कारण हालांकि कुछ देर पहले ही दूसरे सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। पहली पारी के आधार पर मिली 33 रनों की बढ़त के कारण भारत पर आस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 276 रन हो गई है।

आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत के अनुभवहीन और युवा गेंदबाजी आक्रमण के सामने संघर्ष करते दिख रहे हैं।

स्टीव स्मिथ ने जरूर अर्धशतक जमाया लेकिन वह 55 रनों से आगे अपनी पारी को ले नहीं जा पाए। डेविड वार्नर भी 48 रनों पर आउट हुए।
दिन के पहले सत्र में आस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोए थे। दूसरे सत्र में उसने तीन विकेट गंवाए। चायकाल तक पैट कमिंस दो और मिशेल स्टार्क एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 21 रनों के साथ की थी। मार्कस हैरिस और वार्नर की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत की और टीम के लिए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। हैरिस के रूप में आस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया।

82 गेंदों पर 38 रन बनाने वाले हैरिस को शार्दूल ठाकुर ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था और तभी वॉशिंगटन सुंदर ने वार्नर को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनको अर्धशतक नहीं बनाने दिया।

वार्नर ने 75 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके मारे और 48 रन बनाए। यहां से आस्ट्रेलिया ने लंच तक दो और अहम विकेट खोए। पहली पारी में शतक बनाने वाले मार्नस लाबुशैन 25 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए।

लाबुशैन का विकेट 123 के कुल स्कोर पर गिरा। इसी स्कोर पर सिराज ने मैथ्यू वेड को चलता किया। वेड खाता नहीं खोल पाए।स्मिथ और कैमरून ग्रीन लंच की घोषणा होने तक विकेट पर खड़े थे। इन दोनों ने आस्ट्रेलियाई पारी को अच्छे से आगे बढ़ाया और 73 रनों की साझेदारी की।

सिराज ने 196 के कुल स्कोर पर स्मिथ को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा। स्मिथ ने अपनी 74 गेंदों की पारी में सात चौके मारे। ग्रीन 227 के कुल स्कोर पर शार्दूल ठाकुर का शिकार हो गए। उन्होंने 90 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए। ठाकुर ने ही कप्तान टिम पेन को 242 के कुल स्कोर पर आउट किया। पेन ने 37 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया।

 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *