टेस्ट खेलने वाला 12वां देश बनेगा अफगानिस्तान

भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। टेस्ट इतिहास में अफगानिस्तान का ये पहला मैच होगा। वह टेस्ट खेलने वाला 12वां देश बन जाएगा। मैच में भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना उतरेगी। इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया गया है। कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे।

इस मैच में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान पर सबकी नजरें होंगी। वे हाल में ही सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।टेस्ट में अपना पहला मैच खेलने वाली टीमों में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच जीता है। उसने 1877 में इंग्लैंड को हराया था। उसके बाद 10 देशों ने डेब्यू किया, जिनमें से 9 को हार का सामना करना पड़ा।

वहीं, जिम्बाब्वे ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ हुआ।अफगानिस्तान भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाली चौथी टीम होगी। इससे पहले पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ ही अपना पहला मैच खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 देशों ने डेब्यू किया है।

भारत के खिलाफ सिर्फ जिम्बाब्वे की टीम ने अपना मैच ड्रॉ कराया है। जबकि, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था।भारतीय टीम के नियमित ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय मैच के लिए उपलब्ध हैं। वहीं, आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम में हैं।

अब ये देखना है कि टीम प्रबंधन उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी कराता है। साथ ही आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद से टीम को उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं।राहुल ने 23 टेस्ट में 40.50 की औसत से 1458 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आखिरी 3 मैच में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। इस साल आईपीएल में राहुल ने 14 मैच में 659 रन बनाए हैं।

19 साल के लेग स्पिनर राशिद खान सीमित ओवर क्रिकेट में विश्व के खतरनाक स्पिनरों में शामिल हो गए हैं। इस साल उन्होंने आईपीएल, विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट, विश्व एकादश-वेस्टइंडीज मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।

अब टेस्ट मैच में सबकी निगाहें उन पर होंगी और सब ये देखना चाहते हैं कि वे क्रिकेट के इस बड़े फॉर्मेट में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।राशिद ने 44 वनडे मैच में 21.40 की औसत से 100 विकेट लिए हैं। वे 100 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में भी 21 विकेट अपने नाम किए थे।

भारत:अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी।

अफगानिस्तान:असगर स्टेनिकजई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, नासीर जमाल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, यमीन अहमदजई, सईद शिरजाद, वफादार, जहीर खान, इहसानुल्ला जनत, अमीर हमजा, अफसर जजई।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *