AB डिविलियर्स ने दिया वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा

एबी डिविलियर्स ने वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। लेकिन खेल के सभी प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। डिविलियर्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) से उन्हें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान की भूमिका से मुक्त करने को कहा है। सीएसए ने डिविलिर्स की ओर से जारी बयान में कहा है कि इस क्रिकेटर ने इन आरोपों से इनकार किया है कि वह मैचों को लेकर चयन करने का रवैया अपनाते हैं।

उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को पूरे समर्थन का आश्वासन दिया जो उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान की भूमिका निभाते रहे हैं। डिविलियर्स ने कहा पिछले 12 महीने में काफी कुछ कहा और लिखा गया और मुझे लगता है कि समय आ गया है कि मैं अपनी स्थिति को पूरी तरह से साफ करूं।

उन्होंने कहा पिछले लगभग एक साल में मैंने अपनी प्रतिबद्धताओं के प्रबंधन की कोशिश की। मैं मानसिक और शारीरिक रूप से थका हुए महसूस कर रहा हूं। मैं और मेरी पत्नी दो शानदार बच्चों को पाल रहे हैं और 2004 से भी प्रारूपों में खेलने का असर पड़ा है। डिविलियर्स ने कहा सीएसए के साथ मिलकर, हमने व्यावहारिक कार्यक्रम तैयार करने का प्रयास किया है जो मेरे करियर को जितना अधिक संभव हो उतना लंबा करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा पिछले छह साल से टीम की अगुआई करना सम्मान की बात है लेकिन अब समय का गया है कि कोई और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम को आगे लेकर जाए। जिसे भी नया एकदिवसीय कप्तान चुना जाएगा उसे मेरा पूरा समर्थन हासिल होगा।222 वनडे और 106 टेस्ट मैच खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा, ब्रेक के कारण अब मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं।

मैं वापस मैदान पर जाना चाहता हूं और सिलेक्टरों को यह आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने के लिए उपलब्ध हूं। उन्होंने कहा, मैं नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहा हूं और अब पूरी तरह से तैयार हूं। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से खेलना शुरू करूंगा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *