सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को खेले गए आईपीएल के एक बेहद रोमांचक मैच में मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 5 रन से हरा दिया। जीत के लिए मिले 186 रन के टारगेट के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए डेविड मिलर ने सिर्फ 44 गेंदों में 9 छ्क्कों की मदद से 89 रनों की तूफानी पारी खेली।
आखिरी ओवर में जीत के लिए पंजाब को 26 रन चाहिए थे लेकिन मिलर 22 रन ही बना सके। मिलर के अलावा मुरली विजय ने 24 जबकि मनन वोहरा ने 20 रनों की पारी खेली। लेकिन पंजाब की टीम बड़े स्कोर के दबाव से कभी उबर नहीं पाई और मैच गंवा बैठी। हैदराबाद के लिए हेनरिक्स ने शानदार बोलिंग करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि विपुल शर्मा ने 13 रन देकर 2 विकेट झटके।
वॉर्नर ने इसके बाद मोएजेज हेनरिक्स (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाले रखा। इस बीच वॉर्नर ने 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। गुरकीरत सिंह की गेंद पर हेनरिक्स अनुरीत सिंह को कैच थमा बैठे। हेनरिक्स ने इस बीच 24 गेंदों का सामना किया और 4 चौके लगाए। हेनरिक्स के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इयॉन मोर्गन ने 15वें ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से तेजी से 17 रन बटोर लिए हालांकि अगले ही ओवर में वह ब्यूरॉन हेंड्रिक्स को अपना विकेट थमा बैठे। मोर्गन का कैच मनन वोहरा ने लिया।
हेंड्रिक्स ने अपने अगले ओवर में वॉर्नर और नमन ओझा (2) के विकेट चटका, सनराइजर्स को आखिरी के ओवरों में ज्यादा रन बटोरने से रोक दिया। इस ओवर में हेंड्रिक्स ने सिर्फ दो रन दिए। नमन ओझा रन आउट हुए। वॉर्नर का कैच गुरकीरत सिंह ने लिया। वॉर्नर ने 52 गेंदों की अपनी नायाब पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके साथ ही वॉर्नर ने आईपीएल-8 में 500 रन पूरे कर लिए और सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए। आईपीएल-8 में वॉर्नर की यह छठी हाफ सेंचुरी है। सनराइजर्स अच्छी शुरुआत का लाभ नहीं उठा सके और आखिरी के पांच ओवरों में मात्र 45 रन जोड़ सके।