फ्लायड मेवेदर से मुकाबला करना चाहते हैं आमिर खान

ब्रिटेन के दो बार के पूर्व लाइटवेल्टरवेट विश्व चैंपियन आमिर खान ने कहा कि वह फ्लायड मेवेदर के अगले प्रतिद्वंद्वी बनना चाहते हैं। उन्होंने आज इस अमेरिकी और फिलीपीन्स के मैनी पैकियो के बीच रिंग साइड पर से मुकाबला देखा। मेवेदर ने जजों के सर्वसम्मत फैसले से पैकियो पर जीत दर्ज की और वेल्टरवेट का खिताब जीता।

उन्होंने अपने रक्षण कौशल का शानदार नमूना पेश किया। उसके बाद मेवेदर ने कहा कि वह इसके बाद केवल एक बार सितंबर में रिंग में उतरना चाहते हैं और उनसे दस साल छोटे 28 वर्षीय आमिर का मानना है कि वह अमेरिकी मुक्केबाज का आखिरी प्रतिद्वंद्वी बनने के सही हकदार हैं। आमिर ने एक स्पोर्ट्सवीक कार्यक्रम में कहा, ‘यह अच्छा मुकाबला होगा। मैंने उनके मैनेजर लेन एलर्बे से बात की। मैंने उन्हें मीडिया रूम में देखा और वह मेरे पास आकर बोले, ‘हाय, वह तैयार है। मुझे लगता है कि मेवेदर की टीम मुकाबला चाहती है। ’

उन्होंने कहा, ‘मैनी की टीम से भी बात की और उन्होंने भी यही बात कही। उन्होंने मुझसे कहा, देखो आमिर हमें लगता है कि अगला मुकाबला आपके और मैनी के बीच होना चाहिए। ’ आमिर ने कहा, ‘इसलिए अब मैं ऐसी स्थिति में हूं कि मैं दोनों में से किसी से भी मुकाबला कर सकता हूं लेकिन मैं मेवेदर से लड़ना चाहता हूं क्योंकि मेरा वास्तव में मानना है कि मैं उसे टक्कर दे सकता हूं। ’

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *