Female Masturbation मैं हस्तमैथुन करती हूं, कोई समस्या भी होगी?
जवाब: नहीं इससे कोई समस्या नहीं आएगी। यह मास्टरबेशन (हस्तमैथुन) की प्रक्रिया है, जो किसी के साथ किए गए असुरक्षित सेक्स से कहीं बेहतर है। हस्तमैथुन वास्तव में वह प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति खुद से सेक्सुअल संतुष्टि पाने का प्रयास करता है। इसमें कुछ वैसा ही महसूस होता है जैसा स्त्री पुरुष यौन संबंध के दौरान होता है। बल्कि कई महिलाओं ने तो अपने अनुभव में लिखा है कि उन्हें हस्तमैथुन के दौरान आर्गेज्म की प्राप्ति हुई, जो पति के साथ सेक्स संबंध बनाते हुए कभी नहीं हुई।
पुरुष जहां अपने उत्तेजित लिंग को आगे-पीछे खिसका कर हस्तमैथुन करता है वहीं लड़कियां अपनी वैजाइना के clitoris को रगड़ कर सेक्स सुख पाती हैं। एक सर्वेक्षण के अनुसार, 95 फीसदी पुरुष व 85 फीसदी महिलाएं कभी न कभी हस्तमैथुन कर चुकी होती हैं। ऐसा सभी देशों में होता है। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से कहीं से भी हानिकारक नहीं है। पश्चिम में तो महिलाएं बकायदा इसके लिए वाइब्रेटर वाले सेक्स ट्वायज का प्रयोग करती है।