आपका यौन जीवन पूरी तरह से आपकी जीवनशैली और कार्यप्रणालियों पर निर्भर करता है। यौन सृजनात्मक ऊर्जा है इसलिए अपने यौन जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेम और सेक्स को सृजन की तरह लें। आप अपने प्रेम, व्यवहार कुशलता और यौन ऊर्जा से अपनी सेक्स लाइफ को बेहतरीन बना सकते हैं और अपने दांपत्य जीवन में मिठास घोल सकते हैं।
अमेरिका की मैग्जीन एसेंस ने sex life को स्पाइसी बनाने के लिए कुछ संकल्प व सुझाव दिए हैं, जिसे अपनाकर आप अपने सेक्सुअल लाइफ में नयापन ला सकते हैं।
sex को बनाएं प्राथमिकता– मैग्जीन के अनुसार व्यस्त होने के बावजूद सेक्स के लिए टाइम निकालने का संकल्प लेना होगा। मैग्जीन सलाह देती है कि बिजी रहने के बावजूद नए साल में रेगुलर सेक्स के लिए टाइम निकालने का संकल्प लीजिए। सेक्स आपके जीवन को मधुर बनाता है।
वाइल्ड सेक्स– इस साल संकल्प लीजिए कि अपने पार्टनर से सेक्स करने के दौरान आप वे सभी क्रियाए करेंगे, जिसके बारे में आप सोचते आए हैं। मैग्जीन के मुताबिक बेडरूम में वाइल्ड सेक्स एक अलग आनंद देता है। इस साल वाइल्ड सेक्स करने का संकल्प लीजिए।
सेक्स न करने के बहाने से बचें– मैंने आज शेव नहीं किया। मुझे सिर दर्द हो रहा है। मैं थका हुआ हूं, जैसे बहाने अक्सर सेक्स न करने के लिए बनाए जाते हैं। इस साल सेक्स से बचने का कोई बहाना न करने का संकल्प लीजिए।
तुम्हारा मूड बनाऊंगा– अपने पार्टनर को सेक्स करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लीजिए। उसका मूड बनाइए। अगर आप सेक्स में अतिरिक्त चीजों को शामिल नहीं करते हैं तो इस साल संकल्प लीजिए कि अपने पार्टनर का मूड बनाने की खातिर आप बॉडी ऑइल, प्लेजर टॉय का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकिचाएंगे।
महिलाएं तारीफ करें– मैग्जीन ने सलाह महिलाओं को देते हुए लिखा है कि अगर आपने आपके पार्टनर के साथ सेक्स का भरपूर आनंद लिया है और वह आपको तृप्त करने में सफल रहा है तो बेड पर उसकी तारीफ जरूर कीजिए। इस साल संकल्प लीजिए कि आप उससे उन पलों के बारे में बात करेंगी, जब आपको सबसे ज्याद मजा आया।
sex में खुलिए– अगर अब तक आप अपनी सेक्स फैंटेसी अपने पार्टनर को नहीं बता पाए हैं तो इस नए साल में उससे इस बारे में खुलकर बात कीजिए। अपने पार्टनर से भी पूछिए कि उसे क्या पसंद है। यह आप की सेक्स लाइफ को खुशगवार बना देगा।