How to make my wife want sex – समझें पत्‍नी का सेक्‍स के लिए इशारा!

आप यह जानकर हैरान होंगे कि महिलाएं जितनी शॉपिंग की दीवानी होती हैं, उससे कहीं ज्‍यादा सेक्‍स की चाहत उनके मन में होती है। हां, महिलाओं की एक आदत होती है कि वह सेक्‍स रिलेटेड अपनी इच्‍छाओं को खुलकर पार्टनर के सामने जाहिर नहीं करती है। लेकिन ऐसे में आपकी जिम्‍मेदारी बनती है कि शॉपिंग और दूसरे शौक की तरह आप उनके सेक्‍स के इशारे को भी बखूबी समझें।

महिलाओं औरत के इशारों को समझना बेहद जरूरी है। जब कोई महिला अपने पति पर खूब प्यार लुटाए, उसके लिए अच्छे-अच्छे खाने बनाए। पति के वापस आने का शिद्दत से इंतजार करे और उसके घर आते ही पति की आंखों में आंखें डालकर उससे प्यारी-प्यारी बातें करें। पति के पास आने की कोशिश करे, पति की तारीफ करे तो उसे समझ लेना चाहिए कि पत्नी सेक्स की ख्वाहिशमंद है।

सेक्स के दौरान आमतौर पर पुरुषों का जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है, जबकि औरत की ख्वाहिश अधूरी रह जाती है। इस वजह उसमें चिढ़चिढ़ापन आ जाता है। अगर ऐसा लगातार होता रहा तो वह पति से कटने भी लग जाती है और धीरे-धीरे उसके चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है। कई बार विवाहेत्तर संबंध इसी कारण से जन्म लेते हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि सेक्‍स के दौरान पार्टनर भी पूरी तरह संतुष्‍ट हों।

पुरुष अपनी पत्नी के पास जाने से पहले फ्रैश हो जाएं। हो सके तो कोई अच्छी सी परफ्यूम लगा लें। बेड पर जाते ही सेक्स न करें, बल्कि इसकी शुरुआत प्यार मोहब्बत की बातों से करें और आखिरी लम्हे तक संयम बरतें, क्योंकि उत्तेजित व्यक्ति अक्सर पत्नी से पहले स्खलित हो जाता है जिसकी वहज से पत्नी की चाहत अधूरी रह जाती है।

भारतीय महिलाएं आमतौर पर सेक्स की डिमांड नहीं करतीं, भले ही उसे सेक्स की बेहद ख्वाहिश क्यों न हो। पत्नी की इस आदत को समझना बेहद जरूरी है। ज्यादातर रिश्ते बिगड़ने की असल वजह यही होती है। जिस तरह हम खाना, आराम और सुकून से खाते हैं उसी तरह सेक्स भी तसल्ली के साथ करनी चाहिए।

आप अपनी पत्नी से फ्रेंडली रिलेशन रखें, ताकि वो हर तरह की बातें आपसे बिनी किसी डर या झिझक के शेयर कर सकें। ऑफिस की टेंशन को ऑफिस में छोड़कर आएं। पत्नी पर गलती से भी रोब न दिखाएं। कई बार महिलाएं पति की उम्र से बहुत छोटी होने से भी खुलकर बात नहीं कर पाती। पत्नी से हमेशा दोस्ताना रहें। उसकी पसंद को अपनी पसंद बनाए।

हर रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर कायम होती है। ये बेहद जरूरी है कि आप अपने पार्टनर पर शक ना करें। अगर लगता है कि आपकी पार्टनर आपको चीट कर रही है, तो आप बिना लड़े झगड़े उसकी असली वजह तलाशने की कोशिश करें।

Check Also

How to get rid of REALLY bad period pain । पीरियड्स के दिनों में दर्द से छुटकारा पाने के तरीके जानिए

How to get rid of REALLY bad period pain :- हम आपको  बताने जा रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *