कुछ पुरुषों की आदत होती है कि वे रोज अपने पार्टनर के साथ एक ही समय पर और एक ही जगह पर सेक्स का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं, उनके लिए ये जगह सेक्स के लिए सबसे बेहतर और आनंददायक जगह होती है.
वहीं महिलाएं प्यार के अनुभवों को अलग-अलग जगहों पर और अलग-अलग तरीकों से बटोरना पसंद करती है, लेकिन पुरुष इस बात को नहीं समझते.
इन हसीन पलों का आनंद उठाने के लिए जरूरी है कि अलग-अलग जगहों का चुनाव किया जाए. इसके लिए आप बेड, सोफा, फर्श या फिर बाथरूम में शॉवर के नीचे इन हसीन पलों को आनंद ले सकते हैं.
क्या, आप जानते हैं प्यार के हसीन पलों में खोने से पहले महिलाओं को किस करना, उनके अंगों को स्पर्श करना बेहद भाता है, जबकि पुरुष फोरप्ले में ज्यादा रुचि नहीं दिखाते, जिससे एक समय के बाद महिलाएं बोर होने लगती हैं और अपनी सेक्स लाइफ को एंज्वॉय नहीं कर पातीं.
इसलिए अपने पार्टनर को एक अच्छे सेक्स के लिए तैयार करने से पहले साथी के उस अंग पर जिसे छूते ही उनके शरीर में कपंन होने लगता है, पर प्यार भरा स्पर्श दें.
आप देखेंगे कि आपका ये स्पर्श उन्हें फौरन उत्तेजित कर देता है.इसके बाद जब वो आपके प्यार में खोएंगी, तो आप दोनों इन लम्हों का पहले की अपेक्षा ज्यादा लुत्फ ले पाएंगे.