स्‍त्री-पुरुष में कामोत्‍तेजना के लक्षण

कामोत्‍तेजना की प्रथम अनुभूति दिमाग में होती है, जिसके कारण सभी तंत्रिकाओं(नर्व्‍स) में खून तेजी से दौड़ने लगता है। सामान्‍य दशा में 70 से 80 बार फड़कने वाली नाड़ी कामोत्‍तेजना की अनुभूति होते ही 125 से 150 बार फड़कने लगती है इस कारण रक्‍तचाप  70 से बढ़कर 160 के करीब पहुंच जाता है।

स्त्रियों की कामोत्‍तेजना

स्त्रियों को कामोत्‍तेजना की अनुभूति होते ही उनके शरीर में रक्‍त क बहाव तेजी से होने लगता है। हृदय की धड़कन बढ़ जाती है।  चेहरा तमतमा उठता हैा नाक, नाक, आंख, स्‍तन, कुचाग्र(स्‍तन की घुडियां), स्‍तन, भगोष्‍ठ व योनि की आंतरिक दीवारें फूल जाती हैं। भगांकुर का मुंड भीतर की ओर धंस जाता हैा योनि द्वार के अगलबगल स्थित ‘बारथोलिन’ ग्रंथियों से तरल पदार्थ निकलकर योनि पथ को चिकना कर देता है, जिससे समागम के समय पुरुष लिंग के प्रवेश में आसानी होती है। इस चिकनाई की वजह से ही लिंग का योनि से आसानी से घर्षण होता है और दर्द का अहसास जाता रहता है।

योनि पथ का स्राव क्षारीय होता है, जिस कारण पुरुष के स्‍खलन से निकले वीर्य में मौजूद शुक्राणु जीवत, सक्रिय व तैरते रहते हैं। उत्‍तेजना के कारण गर्भाशय ग्रीवा से कफ जैसा दूधिया व गाढ़ा स्राव भी निकलता है, जो गर्भाशय मुख को चिकना कर देता है। इस चिकनाई के कारण गर्भाशय में शुक्राणु आसानी से प्रवेश कर जाता है। 

यौन उत्‍तेजना के समय स्त्रियों के भीतर व गुदाद्वार के पास की पेशियां भी सिकुड़ जाती हैं। ये रुक-रुक कर फैलती-सिकुड़ती रहती हैं। इस संकुचन से स्‍त्री को असीम आनंद मिलता है। संभोग के समय पुरुष स्‍त्री के इस संकुचन को आराम से महसूस कर सकता है और वह अपनी स्‍त्री को इसे और सिकोडने को कह सकता है, जिससे दोनों का आनंद दोगुना हो जाता है

पुरुषों की कामोत्‍तेजना
पुरुष की कामोत्‍तेजना का लक्षण उसके लिंग से स्‍पष्‍ट हो जाता है। उसका ढीलाढाला और नीचे की ओर लटका लिंग (penis) कामोत्‍तेजना के समय तन कर कड़ा, खड़ा व बड़ा हो जाता है। वह हल्‍का फूल भी जाता है, जिससे मोटाई भी बढ़ जाती है। श्श्निमुंड (लिंग का अगला हिस्‍सा, जो दिखने में लाल होता है) को ढंकने वाली त्‍वचा (priapus) पीछे की ओर खिसक जाती है और मूत्र द्वार से लिसलिसा, सफेद व पानी की बूंद की तरह तरल पदार्थ निकलता है। संभोग के समय इस तने लिंग से स्‍त्री योनि में वीर्य का स्राव होता है। वीर्य में लाखों शुक्राणु होते हैं तो स्‍त्री के अंडाणु से मिलकर भ्रूण का निर्माण करते हैं।

Check Also

Six Exciting Places To Have Sex Instant फटाफट सेक्स की बेस्ट जगह

Six Exciting Places To Have Sex Instant  अधिकांश प्रफेशनल्स के साथ ये प्रॉब्लम है की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *