विभिन्‍न प्रदेशों की नारियां और उनका यौन जीवन

विभिन्‍न प्रदेशों की नारियां और उनका यौन जीवन

आचार्य वात्‍स्‍यायन ने कामसूत्र में विभिन्‍न प्रदेशों की नारियों के यौन जीवन और व्‍यवहार की चर्चा की है ताकि पुरुष जब स्‍त्री को प्रेम करे तो उसे यह पहले से पता हो कि वह जिस स्‍त्री से प्रेम कर रहा है उसे प्रेम में आखिर क्‍या पसंद है। इससे प्रेम का माधुर्य बढ़ जाता है। प्रेम और संभोग में एक-दूसरे की पसंद का ख्‍याल रखने वाले प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्‍नी एक-दूसरे का न केवल होकर रह जाते हैं, बल्कि एक-दूसरे का बेहद सम्‍मान भी करते हैं। वात्‍स्‍यायन लिखते हैं, पुरुष को आलिंगन, चुंबन, नखक्षत और दंतक्षत करते समय हमेशा यह विचार कर लेना चाहिए कि उसकी प्रेयसी किस प्रांत की है। उस प्रांत में प्रेम के लिए जैसा व्‍यवहार प्रचलित हो वैसा ही व्‍यवहार पुरुष को करना चाहिए। यही बात नारी को भी अपने पुरुष प्रेमी के बारे में पता होनी चाहिए ताकि दोनों के बीच प्रेम की प्रगाढ़ता बनी रहे।

आधुनिक मनोविज्ञान भी मानता है कि स्‍त्री पुरुष जब सेक्‍स में एक-दूसरे की भावनाओं व इच्‍छाओं का पूरा ख्‍याल रखते हैं तो किसी भी तरह की मानसिक परेशानियां उनके दांपत्‍य जीवन में नहीं आती है। पति द्वारा पत्नियों के व्‍यवहार के विपरीत शारीरिक संबंध बनाने, उनके साथ जबरदस्‍ती करने, उनकी इच्‍छाओं को न समझने, उन्‍हें अतृप्‍त रखने और उन पर अपने विचार थोपने के कारण ही पत्नियां अक्‍सर साफ-सफाई, धर्म आदि की ओर मुड़ जाती हैं। दांपत्‍य जीवन से उनका मोह भंग हो जाता है और वह उससे जुड़ी भी रहती हैं तो केवल संतान के कारण। वर्तमान में तलाक दर में वृद्वि का बड़ा कारण भी यही है। इसलिए आचार्य वात्‍स्‍यायन के इस विश्‍लेषण की प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है, जिनकी की आदि काल में थी।

* हिमालय और विंध्‍य पर्वत के बीच के भाग की नारियां संभोग में पवित्र आचार वाली होती है। उन्‍हें चुंबन, नखक्षत और दंतक्षत से घृणा करती हैं।

* हिमालय की तलहटी एवं उसके आसपास के प्रदेशों की नारियों को संभोग में नयापन पसंद होता है, लेकिन चुंबन, नखक्षत व दंतक्षत को वह पसंद नहीं करती हैं।

* मालव व आभीर प्रदेश की नारियां आलिंगन, चुंबन, नखक्षत और दंतक्षत को तो पसंद करती हैं, लेकिन अपने शरीर पर किसी भी तरह का निशान नहीं चाहती हैं। इस प्रदेश की नारियां मुख मैथुन को बहुत अधिक पसंद करती हैं। वह मुख मैथुन के बाद चाहती हैं कि पुरुष साथी अपने लिंग से उनकी योनि पर प्रहार करे और ऐसा करने से ये शीघ्र उत्‍तेजित हो जाती हैं।

* सिंध व पंजाब की नारियां बहुत अधिक वासनामयी होती हैं। ये चाहती हैं कि उनका पुरुष साथी सीधे संभोग न कर उनके साथ पहले मुख मैथुन करें। इन्‍हें अपनी योनि से

Check Also

Six Exciting Places To Have Sex Instant फटाफट सेक्स की बेस्ट जगह

Six Exciting Places To Have Sex Instant  अधिकांश प्रफेशनल्स के साथ ये प्रॉब्लम है की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *