Vastu tips for Kitchen । किचन के कौनसे वास्तु टिप्स घर में लाएंगे खुशहाली जानें

Vastu-Tips-For-Your-Kitchen

 Vastu tips for Kitchen : अपना घर बनवाते वक्त अक्सर लोग वास्तु का काफी ध्यान देते हैं, लेकिन किचन में ज्यादा दिमाग नहीं लगाते। किचन भी हमारे घर का महत्वपूर्ण स्थान होता है इसलिए जरूरी है कि किचन को भी वास्तु के हिसाब से सजाया जाए। हम आपको बता रहे हैं वास्तु के कुछ ऐसे टिप्स जिसे अपनाकर आप अपने किचन को भी बना सकते हैं परफेक्ट।

वास्तु के अनुसार किचन के लिए आदर्श जगह दक्षिण-पूर्व होता है। दूसरे स्थान के रूप में उत्तर-पश्चिम भी अच्छा रहता है। दक्षिण, पश्चिम, उत्तर, ईशान कोण किचन के लिए सही नहीं होते।किचन में चूल्हे का स्थान ऐसी जगह होना चाहिए, कि खाना बनाने वाले का चेहरा पूर्व की तरफ हो। साथ ही प्लेटफॉर्म उत्तर एवं पूर्व की दीवार में एकदम न लगता हों।

किचन में अवन इत्यादि बिजली उपकरण अग्रि कोण में होने चाहिए।किचन में फ्रिज दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।गैस चूल्हे के ऊपर सामान रखने के लिए अलमारियां नहीं होनी चाहिए।किचन की दीवार से सटाकर, इसके ऊपर या नीचे बॉथरुम नहीं होना चाहिए।किचन के बीच में बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए।

किचन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा प्लेटफार्म हमेशा पूर्व में होना चाहिए और ईशान कोण में सिंक व अग्नि कोण चूल्हा लगाना चाहिए।किचन के दक्षिण में कभी भी कोई दरवाजा या खिड़की नहीं होना चाहिए।

Check Also

घर में कभी नहीं लगानी चाहिए ताजमहल की तस्वीर’ :- वास्तुशास्त्र

वास्तुशास्त्र कभी गलत नहीं होता । इसीलिए भारत मे  जितने भी मंदिर हैं वो सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *