नाम बदलें, भाग्य बदलें How Your Name Effects Your Life

Numerology-for-money

आपका नाम अंक 8 के अनुसार होना चाहिए या ऐसा होना चाहिए कि अंक 8 की कमियों को पूरा करता हो। यदि ऐसा नहीं है तो नाम के अक्षरों को घटाना-बढ़ाना आवश्यक होगा। जैसे राम की जगह रामा। इसी प्रकार यदि आपके नाम के आगे shri or shree लिखा हुआ है , तो आपके नाम के मिश्रित अंकों का महत्व व असर बिल्कुल बदल जाएगा। आम तौर पर इस प्रकार का नाम आपके ऑफिस आदि की नेम-प्लेट या चिट्ठी-पत्री में लिखा होता है। यदि आपको लगता है कि भाग्य की देवी आपसे रूठी हुई है, तो सबसे पहले अपने घरेलू नाम को बदल लें. पूरा नाम बदलने की आवश्यकता नही है, नाम के आगे-पीछे कुछ जोड़ घटा कर अपने भविष्य को संवारने का प्रयास किया जा सकता है।

आपका पूरा नाम और घरेलू नाम का प्रभाव आपके भाग्य को बनाता और बिगाड़ता है। आपने फिल्म अभिनेत्रियों या अभिनेताओं के बारे में सुना होगा कि किस प्रकार नाम बदलने से उनके भाग्य में भी बदलाव आया। जैसे कुंदनलाल सहगल से के.एल, सहगल, युशुफ खां से दिलीप कुमार आदि। आपने देखा होगा कि शादी के बाद बहुत-सी लड़कियों का भाग्य बदल जाता है। विशेष तौर से ऐसी लड़कियों का भाग्य जो अपनी जाति से बाहर शादी करती हैं। बैसे भी शादी करते ही उनका उपनाम बदल जाता है। जिससे उनका भाग्य भी बदलने लगता है।

सामान्यता शादी करने के बाद ससुराल में लड़कियों की घरेलू नाम से न बुलाकर औपचारिक नाम से बुलाया जाता है। यह काफी है भाग्य के द्वार खो लने या बंद करने के लिए। अतः लड़की को अपना नाम बदलने से पहले यह जान लेना चाहिए किनए नाम का उसके भविष्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। यदि मिश्रित नामों की परिबाषा को पड़ कर नाम बदलने का प्रयास करेंगी, तो दुविधा कम होगी। नाम का पूरा प्रयोग करन है या संक्षिप्त रूप में, यह तय करना भी महत्वपूर्ण है।

इकाई और मिश्रित जन्मांकों के अनुसार भाग्यवृद्धि के दिन, साल या लकी दिन भी निकाले जा सकते हैं। और इन्हीं का उपयोग करके आप मासिक या वार्षिक भविष्य फल भी जान सकते हैं। अतः नाम अक्षरों से निकलने वाली ध्वनियां आपके अनुरूप और जन्मतिथि के अनुरूप ही होगी चाहिए। इसे जीवन यात्रा आसानी से पूर्ण की जा सकती है।

इंडिया हल्ला बोल

Check Also

Health And Numerology जन्म तारीख से जानिये स्वभाव और रोग

Health And Numerology जन्म तारीख से जानिये स्वभाव और रोग अंकशास्त्र की ज्योतिष में खास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *