नाम बदलें, भाग्य बदलें How Your Name Effects Your Life

Sex-Romantic-couple-joyful

नाम बदलें, भाग्य बदलें How Your Name Effects Your Life

अभी तक आपने अपनी जन्मतिथि और जन्म वार से बने जन्मांकों के बारे में ही जाना है। अंक शास्त्र में दोहरे और मिश्रित अंक भी अपना महत्व रखते हैं। इस महत्ता को मिस्त्र के दार्शनिक पाइथागौरस ने समझा और अपने शिष्यों को बताया। किंतु लिपिबद्ध न होने के कारण समय के साथ-साथ मिश्रित अंकों का महत्व घटता गया। बहरहाल, दोहरे और मिश्रित अंकों को जानने के लिए हमें अंगरेजी के अश्ररों का सहारा लेना होगा। ए से लेकर जेड तक के अक्षरों को अलग-अलग अंक प्रदान किए गए हैं। इसे कालडीन हेबपरियू पद्धति के नाम से जाना जाता है। इस पद्धति में अंक 10 में आते हैं A I Q Y अंक 12 B K Q अंक 13 में C G L S अंक 15 में E G N X अंक 16 में U Y W अंक 17 O Z अंक 8 F P

उल्लेखनीय हैं कि अंक नौ को कोई भी अक्षर प्रदान नहीं किया क्योंकि इस अंक को परमात्मा का प्रतीक मानते हुए अकेला छोड़ दिया गया है। आधुनिक अंक विज्ञान, उपरोक्त पद्धति से अलग-अलग क्रमांक प्रयोग करते हैं, जैसे A से j को एक से नौ, k से s और अंत में O से Z तक को उसी क्रम में एक से नौ तक लिख कर अपने नाम से जन्मांक निकाला जाता है। पाश्चात्य अंकशास्त्रियों के अनुसार प्रथम पद्धति सबसे उपयुक्त है। आप चाहें तो अपने नाम का जन्मांक तीनों तरीके से निकाल कर सबसे अधिक अनुकूल जन्मांक को सही मान कर चलें। किंतु इससे दोहरे और मिश्रित अंकों के प्रभाव में कोई अंतर नहीं आएगा।

अंगरेजी नाम से जन्मांक को निकालने से पूर्व यह जानना आवश्यक होता है कि इनका मतलब क्या है और ये किस प्रकार आपके जीवन के ईर्द-गिर्द माहौल और भाग्य में परिवर्तन करते हैं। जैसे इकाई जन्मांक आपके मूल व्यक्तित्व को दर्शाता है, उसी प्रकार दोहरे और मिश्रित नंबर आपके अंतर्मन में छुपे हुए चेतन और अचेतन मनोवृति का आईना होते हैं। लेकिन आंतरिक रूप से ये बिल्कुल विनम्र होते हैं। यह मिश्रित नंबर इसी आंतरिक वृत्ति के प्रतीक माने जाते हैं। इन्हें जानना उतना ही आवश्यक है, जितना जन्मपत्री से भविष्य फल को या आपसी संबंधों के पीछे छिपी हार्दिक भावना को।

Check Also

Health And Numerology जन्म तारीख से जानिये स्वभाव और रोग

Health And Numerology जन्म तारीख से जानिये स्वभाव और रोग अंकशास्त्र की ज्योतिष में खास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *