Ab Bolega India!

इस मानसून रहिये सेफ

Car-breakdown

यूं तो बारिश का मौसम सभी को लुभाता रहा है, क्यूंकि हर कोई चाहता है गर्मी से राहत। कौन नहीं चाहता अपनी गाड़ी से मौसम का मज़ा लेना। एक तरफ बरसात के खूबसूरत नज़ारे हों और दूसरी और मस्त हवा के झोंखों का मज़ा गाड़ी की खिड़की से लिया जा रहा हो, तो कौन नहीं चाहेगा एक लम्बी ड्राइव पर जाना।  

पर कहीं ऐसा न  हो की आप बेखबर अपनी गाड़ी में निकलें और बारिश के कारण गाड़ी अचानक खराब हो जाये। सबसे ज़्यादा ब्रेकडाउन यानि गाड़ी के अचानक रुक जाने के केस बारिशों में ही सुनने को मिलते हैं। इसपर यदि रात का वक्त हो या गाडी चलाने वाली एक महिला हो तो ख़तरा बढ़ सकता है। खुद को और अपनी गाड़ी को इस मानसून में कैसे सुरक्षित रखें, चलिए जानें। 

1) बी सेफ ऎप

बी सेफ एप्लीकेशन 24×7 आपके साथ रहने वाली ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको, आपके घरवालों और दोस्तों को सुरक्षित रखने के काम आती है। इस एप्लीकेशन से आप हर दम यह जान सकते हैं की वे किस वक्त कहाँ थे और हैं। एप्लीकेशन जीपीएस के ज़रीये आपके चुनिंदा लोगों या आपके ग्रुप के लोगों की जानकारी आपको देती है।

इस एप्लीकेशन के एक फीचर है “फॉलो मी”, जो की काफी काम का है। कभी आपको लगे की कोई आपका पीछा कर रहा है तो इस फीचर के द्वारा आपके दोस्त को जो एप्लीकेशन पर लिस्टेड होंगे वे आपके घर तक वर्चुअली आपके साथ चल सकते हैं। तो सड़क पर बरसात में कभी भी आप खुद को बस या किसी अन्य साधन का इंतज़ार करते पाएं तो ‘बी सेफ’ एप्लीकेशन आपके काम आ सकता है। बस फ़ोन में डेटा पैक होना ज़रूरी है।  

2) क्रॉस रोड्स इंडिया असिस्टेंस 

यह सेवा क्रिया और क्रॉसरोड्स के नाम से भी जानी जाती है। 29 शहरों में गाड़ी के अचानक खराब हो जाने पर या टायर पंक्चर, चाबी गाड़ी में बंद हो जाने पर आदि पर आप कभी भी, 24×7 भी हेल्पलाइन पर कॉल करके सेवा प्राप्त कर सकते हैं। क्रॉसरोड्स का हेल्पलाइन नंबर है – 1800-4190-199 

दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकत्ता जैसे महानगरों के अलावा यह सेवा 22 अन्य शहरों में भी उपलब्ध है। 16 साल से क्रॉसरोड्स हिंदुस्तान की कई सडकों पर सेवा प्रदान करता आया है।  इनकी गारंटी है की कॉल आने के 30 मिनट के अंदर अंदर आप सेवा पा सकते हैं।  मज़े की बात तो यह है की सर्विस के स्टैण्डर्ड बढ़िया होने के साथ साथ इनके स्टाफ की ज़िम्मेदारी भी यह लेते हैं। जिसकी वजह से 16 साल का रिकॉर्ड है की कोई आपत्ति जनक केस इनके बारे में नहीं आया। बारिश में गाड़ी कभी भी खराब हो जाए तो आप बेझिझक कॉल कर क्रॉसरोड्स की सेवा ले सकते हैं।

3) वन टच रिस्पांस सर्विस 

दिल्ली एनसीआर में हाल ही में लांच हुई यह सर्विस दावा करती है की किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए यह आपके काम आ सकती है। आप चाहें तो इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं – 

1-800-4191-911 या फिर इसी नाम से इनकी एप्लीकेशन डाउनलोड भी कर सकते हैं। परन्तु यह सेवा आप तभी पा सकेंगे यदि आप दिल्ली एनसीआर के नागरिक हों। 

 

Exit mobile version