क्या आप दबंग हैं ? क्या आप दबंग बनना चाहते हैं ?

जब हम दबंग नाम सुनते हैं तो हमारे दिमाग में किसी हट्टे-कट्टे , चौड़ी छाती वाले रौबदार इन्सान का चेहरा याद आता है ! दबंग नाम सुनते ही हमें किसी रसूखदार या किसी उच्च जाति या किसी गुंडे – मवाली , तेज- तर्रार व्यक्ति का ध्यान आता है ! क्योंकि आज तक हमने ऐसे ही दबंगों के बारे में सुना है , जो किसी निम्न जाति को अपना रुतबा दिखाते हैं या किसी अबला को सरे राह बेइज्जत करते हैं ! किसी कमजोर पर अपनी ताक़त आजमाते हैं ! क्योंकि कई बार मैंने इसी तरह की दबंगियाई अखबारों में पढ़ी है ! क्या ऐसे लोगों को दबंग कहेंगे ! देखा जाय तो ये सब तो नाम के दबंग हैं ! दबंगियाई, किसी निर्धन की निर्धनता का मजाक उड़ाना नहीं होता और ना ही किसी निम्न जाति के इन्सान पर अपना बिना बात का रौब झाड़ना ! बिना बात किसी को परेशान करना भी दबंगता की निशानी नहीं है ! असली दबंग तो वो होता है जो अपना और अपने घर-परिवार , समाज और देश का नाम रौशन करता हैं ! आज मैं जिन दबंगों की बात कर रहा हूँ , ये वो दबंग हैं जिनकी दबंगियाई का लोहा आज पूरे देश ने माना है ! देश के ऐसे दबंग जिन्होंने देश का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा किया हैं ! राष्ट्रमंडल खेलों में हुए अरबों रूपए के भ्रष्टाचार के बावजूद देश के सभी खिलाडियों ने अपनी असली दबंगता पूरे विश्व को अपने खेलों में दिखाई , उन्होंने यह साबित कर दिया की हम अगर अपनी पर आ जाएँ तो हम से बड़ा कोई दबंग नहीं है ! २०११ विश्व कप क्रिकेट में भारतीय खिलाडियों ने अपनी दबंगता का लोहा मनवा लिया भारतीय क्रिकेट खिलाडियों की दबंगता आज पूरे विश्व ने देख ली है ! जिस ऑस्ट्रेलिया को अपने आप पर इतना गुरुर था उस गुरुर को हमारे खिलाडियों ने अपनी दबंगता से चकनाचूर कर दिया ! आज इनकी दबंगता ने देश का नाम रौशन किया है ! ऐसे दबंगों को देश का सलाम ……………….

ऐसा नहीं है कि सिर्फ खेल में ही हमारे देश ने, और देश के खिलाडियों ने अपना परचम लहराया है ! बल्कि और भी लम्बी सूची है , उन लोगों की जो आज देश में असली दबंग होने का माद्दा रखते हैं ! समस्त जवान जो देश की सुरक्षा में दुश्मनों के दांत खट्टे करते हैं ! समस्त ईमानदार पुलिस अधिकारी जो आज समाज को असामाजिक तत्वों और बुरी ताक़तों से हमें बचाते हमारी रक्षा करते हैं और अपनी जान की परवाह नहीं करते ! देश के समस्त डॉक्टर , जो नयी नयी तकनीक का ईजाद कर आम इन्सान की जान बचाते हैं फिर चाहे वह अपना पडौसी मुल्क पाकिस्तान हो या किसी अन्य देश का ! समस्त इंजिनियर जो देश का नाम रौशन कर रहे हैं और जो देश की जनता को सेंकडों आधुनिक साधन उपलब्ध करवा रहे हैं ! ” अन्ना हजारे “जी को हम सबसे बड़ा दबंग कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं है , भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई ने ये साबित कर दिया है ! अमिताभ बच्चन , लता मंगेशकर , रतन टाटा , अजीम प्रेमजी , अब्दुल कलाम आजाद , ये सभी लोग अपने आप में असली दबंग हैं , जो इस उम्र में भी , जब इन्सान आराम करना चाहता हैं , ये लोग आज भी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रीय है , और देश का नाम कहीं ना कहीं रौशन कर रहे हैं ! जिनका लोहा आज पूरा देश मानता है ! दबंगता का असली अर्थ दूसरों की मदद करना ! बेसहारा को सहारा देना ! राष्ट्रहित की बात करना , कर्म के प्रति ईमानदार होना ! अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना ना की अन्याय करना ! अपने आपको श्रेष्ठ नागरिक बनाना भी दबंगता की सच्ची निशानी है !

क्या आप असली दबंग हैं ? क्या आप भी दबंग बनना चाहते हैं ?

तो सोचिये …….. और कीजिये

धन्यवाद

Check Also

बच्चों को साक्षर और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये छोड़ दी आराम की ज़िंदगी 

 बच्चों को साक्षर और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये छोड़ दी आराम की ज़िंदगी  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *