अमिताभ बच्‍चन पिछले जन्‍म में भी नायक थे….!

महानायक। शताब्‍दी का नायक। सुपर हिरो। एंग्री यंग मैन। शहंशाह। बिग बी। ना जाने कितने नामों से जाना जाता है अमिताभ बच्‍चन को। न भूतो न भविष्‍यति। ऐसी शख्सियत हैं अमिताभ । 11 अक्‍टूबर 1942 को उत्‍तरप्रदेश के इलाहाबाद में जन्‍मे अमिताभ हरिवंश श्रीवास्‍तव के बारे में क्‍या कोई उस वक्‍त जानता था कि आगे चलकर यह हिंदी सिनेमा के आकाश में इस तरह चमकेगा कि इसके सामने सबकी चमक फीकी हो जाएगी । एक दौर ऐसा भी था जब अमिताभ  बच्‍चन जिस फिल्‍म में मौजूद हो । उस फिल्‍म की सफलता तय मानी जाती थी। हालांकि अब भी वो दौर थमा नहीं है। कुछ असफलताओं के बाद भी अमिताभ आज भी सबसे ज्‍यादा चर्चित, सबसे ज्‍यादा कमाऊ और सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय सितारे हैं। आज 11 अक्‍टूबर को अमिताभ बच्‍चन का जन्‍म दिन है। उनकी धर्मपत्‍नी हैं जया भादुडी। उनके साथ हिंदी फिल्‍मों की सबसे सफल जोडी बनाने वाली अभिनेत्री का नाम है रेखा। एक दिन पहले 10 अक्‍टूबर को रेखा का जन्‍मदिन था। दोनों मुंबई में रहते हैं। जन्‍मदिन में भी सिर्फ एक दिन का फासला, लेकिन कभी न मिलने वाले किनारे की तरह एक दूसरे से जुदा , क्‍या यह सब सिर्फ तकदीर का लिखा है, महज संयोग या ये कहें पहले से तय था।  यदि ये कहा जाए कि ये सब पिछले जन्‍म से चला आ रहा था तो आप क्‍या कहेंगे…. यदि ये कहा जाए कि अमिताभ बच्‍चन पिछले जन्‍म में भी उम्‍दा कलाकार थे । पिछले जन्‍म में भी उनकी पत्‍नी वही थीं तो इस जन्‍म में हैं और पिछले जन्‍म में उनकी पत्‍नी रहीं एक अदाकारा इस जन्‍म में उनकी सबसे चर्चित नायिका हैं….. तो इस पर आप क्‍या कहेंगे….?

पुनर्जन्‍म पर ये शोध किया है डाक्‍टर वाल्‍टर सेमकिव ने। वे अमेरिकी चिकित्‍सक हैं। उनकी अमेरिका में प्रकाशित एक किताब है, ‘रिटर्न आफ द रिवाल्‍यूशनरीज:द केस फार रीइनकारनेशन एंड सोल ग्रुप्‍स दी युनाईटेड। भारत में यह किताब ‘द बार्न अगेन’ के रूप में आई है। इस किताब को पिछले दिनों मैंने पढा। अमिताभ बच्‍चन के जन्‍मदिन पर काफी सारे लेख लिखे जाएंगे । उनकी शख्सियत ऐसी है कि पूरा ग्रंथ लिखा जा सकता है । पर मैंने सोचा कि इस मौके पर यदि इस किताब के कुछ अंश, जो अमिताभ और उनकी जिंदगी से जुडे हैं, उन्‍हें आपसे साझा किया जाए। पहले डाक्‍टर सेमकिव के बारे में बता दूं कि इन्‍होंने इंस्‍टीट्यूट फार द इंटिग्रेशन आफ साइंस इंट्यूशन एंड स्पिरिट (IISIS) की  स्‍थापना की। उनकी यह संस्‍था पुनर्जन्‍म, आत्‍मविकास और  इनसे  संबंधित तथ्‍यों के वैज्ञानिक अध्‍ययन और शोध  के कार्यों के लिए समर्पित है।

डाक्‍टर वाल्‍टर के शोध की मानें तो अमिताभ बच्‍चन इस जन्‍म में ही नायक नहीं बने। यह पिछले जन्‍म से चला आ रहा क्रम है। उनके मुताबिक अमिताभ पिछले जन्‍म में शेक्‍सपीयर के नाटकों के मुख्‍य पात्र थे। पिछले जन्‍म में अमिताभ बच्‍चन का नाम था, एडविन बूथ। यानि कि अमिताभ पिछले जन्‍म से ही ‘बिग बी’ हैं। एडविन बूथ विक्‍टोरियन काल का एक प्रसिध्‍द शेक्‍सपिरियन अभिनेता था। विश्‍व प्रसिध्‍द अभिनेता के रूप में उनकी ख्‍याति थी लेकिन उनके भाई जान विल्किस बूथ, जिसने अमेरिकी राष्‍ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्‍या की थी के कुकर्मों के कारण एडविन की प्रसिध्दि दब कर रह गई।  वाल्‍टर के मुताबिक एडविन और अमिताभ में काफी सारी समानताएं थीं…. दोनों विश्‍वप्रसिध्‍द अभिनेता होने के साथ साथ शर्मीले स्‍वभाव के थे।

आगे शोध यह कहता है कि एडविन का पूरा परिवार पुनर्जन्‍म लेकर भारत में अवतरित हुआ है और पूर्व जन्‍म में एडविन की दूसरी पत्‍नी रहीं मेरी मैक्सिवर्क्‍स इस जन्‍म में जया भादुरी के रूप में अमिताभ बच्‍चन की पत्नी है। इस जन्‍म में अमिताभ के साथ कई फिल्‍मों में सफल किरदार निभाने वालीं और एक समय दोनों के प्रेम के  चर्चे होने वाली रेखा पिछले जन्‍म में एडविन बूथ की पहली पत्‍नी थीं। यानि कि एडविन की पहली पत्‍नी मेरी डेवलिन ने का पुनर्जन्‍म रेखा के रूप में हुआ है।

डाक्‍ट‍र सेमकिव ने अपनी किताब में काफी सारी समानताओं को लेकर अमिताभ को एडविन का  अवतार बताया है साथ ही रेखा और जया भादुरी को भी पिछले जन्‍म में एडविन से जुडी बताया है। उनकी किताब में अमिताभ के अलावा शाहरूख खान के भी पिछले जन्‍म के बारे में बताया गया है। किताब के मुताबिक शाहरूख पिछले जन्‍म में कलकत्‍ता की अभिनेत्री और नृत्‍यांगना साधना बोस थे। उन्‍होंने इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, जवाहर लाल नेहरू, बेनजीर भुट्टो, नाना साहेब और बहादुर शाह जफर के पुनर्जन्‍म के बारे में भी बात की है। उनके मुताबिक बहादुर शाह जफर का जन्‍म जवाहर लाल नेहरू के रूप में हुआ था जबकि इंदिरा गांधी पिछले जन्‍म में स्‍वतंत्रता सेनानी नाना साहेब थे। उनके मुताबिक नेहरू जी ने ही बेनजीर भुटटो के रूप में फिर से जन्‍म लिया था। लिंकन की  हत्‍या करने वाला विकिल्‍स बूथ की प्रेमिका लूसी हेले इस जन्‍म में सोनिया गांधी है और उस जन्‍म में अमेरिकी सिनेटर जान पी हेले इस जन्‍म में सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी है। हैदर अली ने विक्रम साराभाई के रूप में जन्‍म लिया और टीपू सुल्‍तान ने एपीजे अब्‍दुल कलाम के रूप में।

बहरहाल, डाक्‍टर वाल्‍टर सेमकिव की किताब के तथ्‍यों को लेकर एक लंबी चौडी बहस की जा सकती है। काफी सारे सवाल किए जा सकते हैं। मेरा यह मानना है कि पिछले जन्‍म की बातें तो वैज्ञानिक, धार्मिक और सैध्‍दांतिक आधार पर चर्चा और बहस का विषय हो सकते हैं पर इस जन्‍म में यह तथ्‍य निर्विवाद है कि अमिताभ बच्‍चन जैसे कलाकार बिरले ही होते हैं। उनका कोई सानी नहीं। आपका इस संबंध में क्‍या कहना है???

 

अतुल श्रीवास्तव

Check Also

बच्चों को साक्षर और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये छोड़ दी आराम की ज़िंदगी 

 बच्चों को साक्षर और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये छोड़ दी आराम की ज़िंदगी  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *