90 के दशक के वह पॉप गाने जो आपकी यादें ताज़ा कर देंगे

female_pop_stars

90 के दशक के वह पॉप गाने जो आपकी यादें ताज़ा कर देंगे 

90 का दशक में इंडी पॉप गानों का स्वर्णिम दौर रहा है। इस दशक में जब भी हमे कोई गाना पसंद आता तो हम उसे बार बार सुनते थे और बार-बार सुनने के लिए कैसेट को रिवाइंड करना पड़ता था। उस गाने के लिए बस हाथ रिवाइंड बटन पर ही होता था जैसे ही गान ख़त्म हुआ फिरसे रिवाइंड। 

आजकल के जब शोर भरे गाने हम सुनते हैं तो सच में बचपन बड़ा याद आता है। 90 का दशक वैसे भी अपने आप में जादुई था। भारत मॉडर्न हो रहा था, घर घर में केबल कनेक्शन लग रहे थे, विदेशी संगीत के साथ साथ भारत का पॉप संगीत भी काफी लोकप्रिय हो रहा था।

उस समय पॉप संगीत की मानों आंधी आई हुई थी और उस आंधी में कई सारे अच्छे गाने भी देखने को मिले। आजकल के कई सारे बॉलीवुड के गायक तो अपनी अपनी पॉप या ग़ज़ल एल्बम निकाल कर ही लोकप्रिय हुए थे।

यही वजह है जब भी हम उस दौर के गाने सुनते हैं तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते है। हमारी कुछ न कुछ यादें ताजा हो जाती हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं उस दौर की पॉप फीमेल सिंगर्स के गाने

Check Also

बच्चों को साक्षर और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये छोड़ दी आराम की ज़िंदगी 

 बच्चों को साक्षर और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये छोड़ दी आराम की ज़िंदगी  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *