योगी सरकार न जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारी तेज कर दी है. माना जा रहा है कि इसका शिलान्यास भव्य और ऐतिहासिक होगा. इस कार्यक्रम को आयोजित करने के इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी की तलाश की जा रही है.
इसके लिए देश-विदेश से 15 कंपनियां आगे भी आई हैं. वहीं, कंपनी के चुनाव के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. जिन कंपनियों का सालाना टर्न ओवर 8 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा और जिनके पास 10 बड़े कार्यक्रम आयोजित करने का अनुभव होगा, उन्हें ही यह काम दिया जाएगा.
अधिकारियों के मुताबिक यमुना प्राधिकरण 14 जून को किस्मत का पिटारा खोलेगा. इसी दिन चयनित एजेंसी के नाम की घोषणा की जाएगी. इसी के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की तारीख तय होने की भी उम्मीद जग रही है.
इन 15 एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ नियाल की बैठक हो चुकी है और उन्हें शर्तों के बारे में भी अवगत करा दिया गया है.जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए PM मोदी सहित कई प्रमुख लोग आएंगे.
गौरतलब है कि इस एयरपोर्ट का निर्माण स्विस कंपनी ज्येरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी करेगी. फर्स्ट फेज में यह कंपनी 1334 हेक्टेयर लैंड पर निर्माण कार्य शुरू कर इस योजना को मूर्त रूप देगी.