कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, तैयारियों के मद्देनजर राजपथ और उसके आसपास स्थित 47 सरकारी भवनों में स्थित कार्यालय शनिवार को दोपहर एक बजे से रविवार 21 जून, 2015 को आयोजन समाप्त होने तक बंद रहेंगे।
आदेश के अनुसार, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, संसद भवन, रेव भवन, परिवहन भवन, सीएसआईआर भवन, दूरदर्शन टावर और आकाशवाणी भवन, संचार भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, राष्ट्रीय अभिलेखागार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र और श्रम शक्ति भवन कल जल्दी बंद हो जाएंगे।
उपरोक्त के अलावा जवाहर भवन, रेड क्रास भवन, एआईएफएसीएस, एनडीएमसी मुख्यालय, डलहौजी रोड स्थित कार्यालय, डीआरडीओ भवन, वायु भवन, मोती लाल नेहरू मार्ग स्थित कार्यालय, सेना भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, राष्ट्रीय संग्राहालय, विज्ञान भवन, विज्ञान भवन (एनेक्स), जवाहर लाल नेहरू भवन, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और कोटा हाउस स्थित सभी कार्यालय बंद रहेंगे।