चॉपर घोटाले में दिल्ली के व्यापारी के घर ईडी का छापा

agustawestland-chopper1

ईडी ने 3600 करोड़ रुपए के अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में ब्रिटिश नागरिक और संदिग्ध बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के संपर्कसूत्र दिल्ली के एक व्यापारी के परिसरों की शुक्रवार को तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि दरअसल इस व्यापारी ने यहां ईडी जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के सम्मन का पालन नहीं किया जिसके बाद जांच एजेंसी के दल ने दक्षिण दिल्ली में उसके परिसरों की तलाशी ली।

एजेंसी ने कुछ दस्तावेज और कंप्यूटर हार्डवेयर जब्त किए हैं।जांचकर्ताओं के अनुसार यह व्यापारी अपनी बेटी और अन्य की मदद से मिशेल के साथ मिलकर एक विदेशी कंपनी बनाने में शामिल था अतएव जांच एजेंसी ने उसे धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जांच में शामिल होने तथा अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था।

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी इन लोगों का वित्तीय संबंध समझना चाहती थी जिन्होंने करीब करीब उसी वक्त मिशेल के साथ मिलकर विदेशी कंपनी बनायी जब 12 हेलीकॉप्टरों के सौदे को अंतिम रूप दिया गया और वह क्रियान्वयन के अंतिम चरण में था।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *