विजय रूपाणी ने ली गुजरात के CM पद की शपथ

गुजरात में बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को हुआ। विजय रूपाणी दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। इस बार दोपहर 12.39 की बजाय सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण हुआ। किसी राज्य की सरकार के शपथ ग्रहण में पहली बार 18 मुख्यमंत्री मौजूद रहे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार 15 साल बाद गुजरात आए।

इससे पहले नरेंद्र मोदी प्रोग्राम में हिस्सा लेने अहमदाबाद पहुंचे और एयरपोर्ट से रोड शो भी किया। पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, साधु-संत और 4 हजार वीवीआईपी मौजूद रहे।विजय रूपाणी ने गुजराती में सीएम पद की शपथ ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। स्वामी नारायण के प्रमुख संत ने उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाई।

इस दौरान कुछ संत पीएम की फोटो लेते देखे गए।विजय रूपाणी, नितिन पटेल, कौशिक पटेल, आरसी. फलदू, गणपत वसावा, प्रदीप जाडेजा, सौरव पटेल, बाबूभाई बोखिरिया, दिलीप ठाकोर, जय रादडिया, भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा।

जीतू वाघाणी, नीना बेन आचार्य, वासण अाहीर, परबत पटेल, राजेंद्र सिंह चावड़ा, शंभूजी ठाकोर, करसन सोलंकी, वल्लभ काकडिया, धनजी भाई पटेल, परषोत्तम सोलंकी, वीभावरी बेन दवे, पंकज देसाई, सीके राऊलजी, जयद्रथ सिंह परमार, बचू भाई खाबड, अभय सिंह तडवी, राजेंद्र त्रिवेदी, मनीषा वकील, ईश्वर सिंह पटेल, किशोर कानाणी, नरेश पटेल।

विजय रूपाणी का जन्म 2 अगस्त 1956 में रंगून में हुआ था। तब उनके पिता वहां कारोबार करते थे। रूपाणी पहले एक स्टॉक ब्रोकर थे। 1971 में विजय रूपाणी पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और फिर जनसंघ में शामिल हुए। इमरजेंसी के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा।
रूपाणी 1988 से लेकर 1995 तक राजकोट महानगरपालिक में प्रेसिडेंट और मेयर रह चुके हैं। वो 2006 से 2012 तक राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं।

2014 में रूपाणी पहली बार राजकोट वेस्ट सीट से चुनाव लड़े और गुजरात सरकार में कैबिनेट मंंत्री बने। इस दौरान उन्होंने ट्रांसपोर्ट, कार्मिक और रोजगार मंत्रालय संभाला।2016 में उन्हें गुजरात बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया। आनंदीबेन पटेल को हटाने के बाद बीजेपी ने रूपाणी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद के लिए चुना था।

राज्य में चार बार मुख्यमंत्री रहे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विजय मुहूर्त यानी दोपहर 12 बज कर 39 मिनट पर शपथ लेते रहे हैं। पार्टी के स्टेट स्पोक्सपर्सन हर्षद पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शपथ समारोह 11 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा।गवर्नर ओपी कोहली समारोह में विजय रूपाणी के साथ उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी शपथ दिलाएंगे। उनके अलावा छह से ज्याद कैबिनेट लेवल के और 13 से 14 राज्य मंत्रियों के भी शपथ लेने की उम्मीद है।

स्टेट बीजेपी प्रेसिडेंट जीतू वाघाणी इस बार कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह ने मंत्रियों के बारे में विजय रूपाणी से चर्चा की। बता दें, पिछली बार रूपाणी के साथ बतौर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत आठ कैबिनेट और 16 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी।

इस बार के चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष समेत 6 मंत्रियों के हार जाने और जातिगत कारणों से 6 मंत्रियों के टिकट कटने से कैबिनेट में नए चेहरों के शामिल होने की उम्मीद बनी है। पिछली बार राज्य मंत्री रहे प्रदीप जाडेजा और राजेन्द्र त्रिवेदी का प्रमोशन भी हो सकता है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *