कांग्रेस ने विजय बहुगुणा के बेटे साकेत को पार्टी से निकाला

Vijay-Bahuguna-Saket-Bahugu

उत्तराखंड कांग्रेस ने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा और अनिल गुप्ता को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.कांग्रेस ने इसके साथ बागियों के प्रभाव वाले 9 जिला कमेटियों को भी भंग करने का आदेश दे दिया गया है.  इसके पहले सीएम बागी मंत्री हरक सिंह रावत व महाधिवक्ता को पद से हटा चुके  हैं.

हरीश रावत आज ही पार्टी हाइकमान से मिल कर दिल्ली से देहरादून लौटे हैं.कांग्रेस ने साकेत बहुगुणा को इस पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड के रूप में चिह्नित किया है.उत्तराखंड की राजनीति में आए भूचाल के लिए कांग्रेस पार्टी ने बागी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा को जिम्मेदार पाया है और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लिए पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. 

कांग्रेस और बीजेपी अब अपने समर्थक विधायकों को एक-दूसरे की नज़रों से बचाने में लगे हैं. बाग़ी कांग्रेस विधायक बीजेपी विधायकों के साथ गुड़गांव के होटल में हैं तो हरीश रावत समर्थक विधायकों को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भेज दिया गया है.28 तारीख़ को हरीश रावत को बहुमत साबित करना है,

लेकिन उससे पहले 26 मार्च तक बाग़ी विधायकों को स्पीकर के नोटिस का जवाब देना है, जिसमें पूछा गया है कि क्यों न दल बदल क़ानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए.वहीं, आज इस मुद्दे पर बीजेपी के नेता और कांग्रेस के नेता राष्ट्रपति से मिलेंगे और अपनी-अपनी बात रखेंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी के 27 और 9 कांग्रेस के बागी विधायक राष्ट्रपति से मिलेंगे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *