मनोहर जोशी का उद्धव ठाकरे पर वार

uddhav-thackeray_0104140125

मनोहर जोशी का मानना है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को ‘उदार तानाशाह’ के गुण उनके दिवंगत पिता बाल ठाकरे से विरासत में मिले हैं। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी में अपने को नजरअंदाज किए जाने की धारणा का खंडन किया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री जोशी ने कहा, ‘बिल्कुल, यह उदार तानाशाह की शैली है। यही बालासाहब का अंदाज था और उद्धव ने भी समान शैली को अपनाया है।’’ पिछले कुछ सालों से उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किए जाने की धारणा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘ऐसी कोई धारणा नहीं है। मैं सक्रिय हूं और अपना काम करता हूं।’

वर्ष 1966 में दिवंगत बालासाहब द्वारा स्थापित पार्टी के कामकाज के तरीकों में तब से लेकर अब तक आए बदलाव को वे कैसे देखते हैं, इसके जवाब में जोशी ने कहा, ‘मुख्य नेता अब बदल गये हैं। तब बालासाहब प्रमुख नेता थे और अब उद्धव मुख्य नेता हैं।’’ उद्धव की नेतृत्व शैली पर उन्होंने कहा, ‘वह (उद्धव) हमेशा किसी भी प्रश्न का जवाब देने को तैयार रहते हैं। मैंने उन्हें प्रेस कांफ्रेंस में सुना है और उन्हें विशिष्ट लोगों से बात करते भी देखा है, मैंने उन्हें एक खुले विचारों वाला व्यक्ति पाया है।’ यह पूछे जाने पर कि जमीनी स्तर के शिव सैनिकों के साथ जिस तरह का ‘जुड़ाव’ बालासाहब का था क्या अब वह खो गया है, इस पर जोशी ने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति तब तक नेता नहीं बन सकता जब तक उसका आम कार्यकर्ता से जुड़ाव न हो। उद्धव भी विभिन्न नेताओं, पदाधिकारियों के साथ घुलते मिलते हैं और अपना काम करते हैं। ’

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *