महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन को लेकर बोले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा महाराष्ट्र में अपनी पार्टी का ही मुख्यमंत्री बनते देखना चाहता हूं।उन्होंने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा मैंने महसूस किया कि लोगों के प्रति उनके (भाजपा के) व्यवहार में बदलाव आया है, इसलिए मैंने हाथ मिलाने का फैसला लिया।

दोनों पार्टियों में लंबे समय से टकराव चल रहा था। हाल ही में उनके बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बनी। लोकसभा चुनाव में भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।उद्धव ने साफ कर दिया कि विधानसभा चुनावों को लेकर उन्हें भाजपा का प्रस्ताव मंजूर नहीं है।

गठबंधन के दौरान यह तय हुआ था कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे उसका मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने कहा मैं शिवसेना का मुख्यमंत्री देखना चाहता हूं। और मैं इसके लिए काम करूंगा। उन्होंने कहा कि समझौते में मैं जीत चुका हूं और अब असल लड़ाई, चुनाव जीतना है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *