जंगी जहाज आईएनएस बेतवा मुंबई में सोमवार को नौसैनिक गोदी से बाहर निकलते वक्त एक ओर झुक गया जिससे दो नौसेना कर्मियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गये। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि मुंबई की नौसैन्य गोदी में यह घटना हुई। यह घटना पोत को गोदी से बाहर निकालते वक्त हुई जिसमें संदेह है कि गोदी के ब्लाक तंत्र में गड़बड़ी आ गई।
स्थिति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 126 मीटर लंबा और 3850 टन भारी पोत गोदी से बाहर निकलते वक्त एक तरफ इतना झुक गया कि उसका आगे का खंभा जमीन से जा टकराया।पोत को मरम्मत के लिए गोदी में लाया गया था और वापस जल में जाते वक्त पूरा पोत एक तरफ झुक गया। पोत का मुख्य खंभा भी टूट गया।
प्रवक्ता ने बताया कि दो नौसेना कर्मियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हैं जिसमें से एक की हालत गंभीर है।ब्रहमपुत्र श्रेणी का मिसाइल वाहक युद्धपोत (एफ 39) आईएनएस बेतवा दिन में करीब एक बजकर 50 मिनट पर मरम्मत के दौरान गोदी के ब्लाक में फिसल गया।इस पोत का नाम बेतवा नदी के नाम पर रखा गया है और यह 12 साल से अधिक समय से सेवा में है।