गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. ये पांचों लोग कार में सवार थे. मरने वालों में 2 महिला, 2 पुरुष और 1 बच्चा शामिल है. कार-ट्रक में यह भिड़ंत थाना मसूरी क्षेत्र में हुआ है. कार में कुल 7 लोग सवार थे. जिसमें 4 वयस्क और 3 बच्चे थे. 4 वयस्क लोगों में 2 महिला और 2 पुरुष थे.यह दंपत्ति अपने बच्चों के साथ यात्रा कर रहे थे.
रास्ते में मेरठ एक्सप्रेसवे पर उनकी कार की एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों दंपत्तियों समेत एक बच्चे की मौत हो गई. 2 घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने बताया है कि हादसे में मारे गए दंपत्ति और उनके बच्चे हरिद्वार से गाजियाबाद आ रहे थे. तभी थाना मसूरी क्षेत्र में यह दुर्घटना हो गई.