Ab Bolega India!

मुंबई में भारी बारिश होने से यातायात ठप

मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश होने से यातायात ठप पड़ गया। कई जगहों पर पटरियों पर पानी भरने से लोकल ट्रेन सेवा पर असर पड़ा है, वहीं कुछ इलाकों में बस सेवाएं भी रोकी गई हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

घाटकोपर स्टेशन स्थित एक ब्रिज पर दरारें पड़ गईं हैं, जिसके चलते इसे बंद कर दिया गया। हफ्तेभर के भीतर तीसरे पुल से आवागमन बंद किया गया है। कुर्ला, बांद्रा, किंग सर्कल, रायगढ़, पालघर, हिंदमाता में बसों के रूट भी बदल दिए गए हैं।मौसम विभाग ने गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र-तेलंगाना में बुधवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रेलवे ने इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

 तेलंगाना के नलगोंडा, सूर्यापेट, खम्मम, भद्राद्रि कोठागुडेम, जयशंकर भूपलापल्ली, वारंगल ग्रामीण और शहर, महबूबाबाद में मूसलाधार बारिश की आशंका जाहिर की गई है। उधर, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा और गुंटूर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

Exit mobile version