दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है। इस बीच पूरा शहर घने कोहरे की मोटी चादर में लिपटा हुआ है।सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े आठ बजे दृष्यता 100 मीटर, जबकि पालम वेधशाला में 50 मीटर दर्ज की गई।आईएमडी ने ट्वीट किया सुबह साढ़े आठ बजे के अवलोकन के अनुसार दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा। पालम में दृष्यता 50 मीटर और सफदरजंग में 100 मीटर दर्ज की गई।
आईएमडी के अनुसार शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा बेहद घना, 51 से 200 मीटर दृश्यता के बीच घना, 201 से 500 के मीटर दृश्यता के बीच मध्यम और 501 से 1000 के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को हल्का माना जाता है।मौसम कार्यालय ने दिनभर घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से आसपास रहने का अनुमान है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 178 था।शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान आठ डिग्री गिरकर 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 19 साल में फरवरी का सबसे ठंडा दिन था। एक फरवरी 2003 को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हो गया है क्योंकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम10 के लिए 126 और पीएम2.5 के लिए 74 रिकॉर्ड की गई है।
चूंकि पीएम10 उच्च स्तर पर दर्ज किया गया, इसलिए सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने एक स्वास्थ्य सलाह जारी की है जिसमें कहा गया कि संवेदनशील लोगों को लंबे समय तक या भारी परिश्रम और भारी बाहरी काम को कम करने पर विचार करना चाहिए।
इसमें कहा गया आम जनता के लिए वायु की गुणवत्ता स्वीकार्य है लेकिन संवेदनशील लोगों के लिए मध्यम स्वास्थ्य चिंता का विषय है।दिन चढ़ने के साथ ही मौसम एजेंसी ने कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ दिन सर्द रहने की संभावना जताई है।