आज कोयला घोटाले की जांच मामले में रूजिरा बनर्जी से CBI सुबह 11 बजे पूछताछ करेगी। रूजिरा बनर्जी ने कल चिट्ठी लिखकर CBI अधिकारियों को पूछताछ के लिए घर बुलाया है। इससे पहले CBI ने अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचकर उनकी पत्नी रुजिरा को नोटिस दिया।
कल दोपहर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका के घर सीबीआई की टीम पहुंचीं और करीब 3 घटें तक पूछताछ की। ये मामला पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी से अवैध कमाई से जुड़ा है। जिसकी पिछले साल से सीबीआई इसकी छानबीन कर रही है।
सीबीआई नोटिस मिलने के बाद रूजीरा बनर्जी ने सीबीआई को जवाब भेजते हुए कहा कि वो मंगलवार को जांचकर्ताओं से मिलेंगी। सोमवार को सीबीआई को भेजे ईमेल के जवाब रूजीरा बनर्जी ने लिखा कि सीबीआई टीम मंगलवार सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच पूछताछ के लिए उनके घर आ सकती है।
रुजिरा बनर्जी ने अपने जवबा में आगे लिखा है कि उन्हें समझ नहीं आया कि सीबीआई उनसे क्यों मिलना चाहती है। हालांकि, वह जांच एजेंसी के साथ बैठक करने के लिए तैयार है। साथ ही अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने लिखा कि जब वह सीबीआई अधिकारी रविवार को उनसे मिलने आए थे तब वह घर पर नहीं थी।
हालांकि, सीबीआई अधिकारी जांच के लिए उनके घर आ सकते हैं और मंगलवार को सुबह 11 से 3 बजे के बीच उनसे मुलाकात कर सकते हैं। आपको बता दें सीबीआई की नोटिस के बाद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें डराने के लिए कुछ नहीं किया जा सकता है, लेकिन सिर को नीचे नहीं झुकाया जा सकता।
साथ ही उन्होंने जांच एजेंसियों पूरा सहयोग देने की भी बात कही।गौरतलब है कि कोयला घोटाले के मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए रविवार को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बंद्योपाध्याय नरूला को नोटिस भेजा था।
रूजीरा बनर्जी को कोयला तस्करी के आरोपों से जुड़े एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। सीबीआई की टीम मामले में समन जारी करने के लिए रविवार को कोलकाता में बनर्जी के घर पर भी गई थी, लेकिन वह उस वक्त अपने घर पर नहीं मिलीं।