आज 9.5 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये

पीएम किसान के लाभर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. योजना की 8वीं किस्त आज कुछ देर बाद जारी कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करेंगे.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

इस अवसर पर अपने किसान भाई-बहनों के साथ संवाद भी करूंगा. पीएम मोदी की किसानों के साथ बातचीत और किस्त जारी करने के मौके पर आप भी सीधे pmindiawebcast.nic.in या दूरदर्शन पर जुड़ सकते हैं.

PM Kisan Yojana के तहत रजिस्टर्ड किसान के खाते में राशि भेजी जाएगा. खाते में पैसा आया या नहीं इसका पता किसान अब घर बैठे ही लगा सकते हैं. बहुत से किसानों को यह पता लगाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कि उनके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा आया है या नहीं.

कोरोना संकट और अधिकांश राज्यों में लगे लॉकडाउन के बीच इसका पता करने के लिए किसानों के लिए बैंकों तक जाना भी मुश्किल है. अपनी किश्त का स्टेटस चेक करने के लिए किसानों को सामान्य सी प्रक्रिया का पालन करना होगा.

सबसे पहले किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करें. इसके बाद  Farmers Corner ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आए विकल्पों में से लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.लाभार्थी सूची पर क्लिक करने के बाद आपको अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारियां भरनी होंगी.

जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा. इसके बाद गेट रिपोर्ट(Get Report) ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी सूची आ जाएगी. इस लिस्ट में आप अपना नाम और किश्त का स्टेटस देख सकते हैं.

इसके अलावा सरकार ने संयुक्त परिवार को नियमों में भी इस योजना के अंतर्गत बदलाव करने करने का फैसला किया है. अबतक संयुक्त परिवार के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा था लेकिन केंद्र सरकार ने संयुक्त परिवारों के लिए भी पात्रता शर्तों में बदलाव किया है.

अगर आप भी किसान हैं और इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर आपने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है और ये देखना चाहते हैं कि पीएम किसान के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं तो सरकार एक लिस्ट निकालती है. जो कि आपको पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का आधिकारिक वेबसाइट https://pmksan.gov.in/ पर मिलेगी.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *