Ab Bolega India!

लीला एंबिएंस गुरुग्राम को मिली बम से उड़ाने की धमकी

पांच सितारा होटल लीला एंबिएंस गुरुग्राम को बम की धमकी का फोन आया, जिससे परिसर में दहशत फैल गई। रात करीब 11.55 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल के रिसेप्शन डेस्क पर फोन किया था।सूत्रों ने कहा यह एक पुरुष की आवाज थी जिसने कहा था कि एंबिएंस मॉल में एक बम फट जाएगा।

पुलिस को तुरंत सतर्क किया गया जिसके बाद एक डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और लोगों को होटल से बाहर निकाला।पुलिस ने कहा कि बीडीडीएस ने पूरे होटल और उसके आसपास की जांच की और तलाशी अभियान जारी है।फोन आने के बाद होटल ने सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी है।

Exit mobile version