भारत की शर्मनाक हार

dhoni

मीरपुर में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 79 रनों से करारी शिकस्त दे दी। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होने से पहले 48.4 ओवर में 307 रन बनाए। ये वनडे इतिहास में भारत के खिलाफ बांग्लादेश का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। भारत के सामने 308 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों ने शर्मनाक अंदाज में बल्लेबाजी की और पूरी टीम 46 ओवर में 228 रन में ही सिमट गई। 79 रनों से मिली ये जीत वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश की तरफ से अपना पहला वनडे मैच खेल रहे मुस्तफिजुर रहमान को पांच विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। बांग्लादेश ने अब पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

बांग्लादेश की शानदार बल्लेबाजीः भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के ओपनर्स ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए सौम्य सरकार और तमीम इकबाल के बीच 102 रन की साझेदारी हुई। सौम्या सरकार ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 40 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। हालांकि वो अपनी पारी और आगे नहीं बढ़ा पाए और रन आउट हो गए। इसके बाद बारिश की वजह से खेल कुछ देर रुका रहा और मैच दोबारा शुरू होते ही भारत बांग्लादेश को तमीम इकबाल (60) के रूप में दूसरा झटका भी दे दिया। वहीं, इसके बाद इन झटकों से बांग्लादेशी टीम हिलती सी नजर आई और दो ओवर के बाद लिटन दास (8) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। जबकि अश्विन ने ही बांग्लादेश को चौथा झटका भी दे दिया। इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम (14) आउट हुए। उनके शॉट पर रोहित ने कैच लपका। बांग्लादेश को चौथा पांचवां झटका शब्बीर रहमान (41) के रूप में लगा।

शब्बीर को जडेजा ने बोल्ड किया। इसके बाद शाकिब (52) ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा और वो उमेश यादव की गेंद पर जडेजा के हाथों कैच हो गए। वहीं, सातवें विकेट के रूप में नासेर हुसैन (34) को भी उमेश यादव ने 34 रन पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद जल्दी-जल्दी विकेट गिरे और अंतिम तीन विकेटों के रूप में रुबेल हुसैन (4), तास्कीन अहमद (2) और कप्तान मशरफे मुर्तजा (21) भी पवेलियन लौट गए। – अश्विन बने भारत के सबसे सफल गेंदबाजः भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। हालांकि उन्होंने अपने दस ओवरों में 51 रन जरूर लुटा दिए। वहीं, पेसर उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को भी एक-एक विकेट मिला। भारतीय बल्लेबाजों ने किया शर्मसारः जवाब में उतरी टीम इंडिया को पहला झटका शिखर धवन (30) के रूप में लगा जिनको 16वें ओवर में तास्कीन अहमद ने विकेट के पीछे कीपर के हाथों कैच कराया।

हालांकि उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 53 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि तास्कीन अहमद ने 18वें ओवर में भारत को दूसरा झटका भी दे दिया। इस बार उनका शिकार बने विराट कोहली (4)। एक बाहर की ओर जाती गेंद को कट करने के प्रयास में विराट ने एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेला और कीपर रहीम के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा कुछ देर तो टिके रहे लेकिन 63 रनों की पारी खेलने के बाद वो भी 21वें ओवर में रहमान की गेंद पर मुर्तजा के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे से उम्मीद थी कि वो पिच पर टिकते हुए खेलेंगे लेकिन 23वें ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने भी 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया।

रहमान की गेंद पर नासिर हुसैन के एक शानदार कैच का शिकार हुए रहाणे। इसके बाद कप्तान धौनी भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके और वो पांच रन बनाकर शाकिब की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं, सुरेश रैना (40) और रविचंद्रन अश्विन (0) को मुस्तफिजुर रहमान ने 37वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंदों पर दो लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। अपना पहला वनडे मैच खेल रहे मुस्तफिजुर ने इसके बाद जडेजा को भी आउट किया। जडेजा के शॉट पर सौम्य सरकार ने कैच लपका। ये मुस्तफिजुर का पांचवां विकेट था। इसके बाद मोहित शर्मा और उमेश यादव भी सस्ते में आउट हो गए और पूरी टीम 228 के स्कोर पर सिमट गई।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *