दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली-एनसीआर में हो रहे वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर जरूरत लगे तो दो दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का कदम उठाएं।चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने कहा कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत ही खराब स्तर पर है।

उन्होंने कहा कि यह आपातकाल स्थिति है और हमें बताएं कि इससे निपटने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में 17 नवंबर से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। साथ ही कोहरा मध्यम रहने का अनुमान लगाया गया है।

शनिवार को भी कोहरा रहा, लेकिन आसमान साफ था। मौसम विभाग ने कहा कि दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री रहने का अनुमान है।सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्ता 90 प्रतिशत दर्ज की गई।

शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27.4 डिग्री और 11.1 डिग्री रहा।सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शनिवार की सुबह कुल वायु गुणवत्ता 499 यानि गंभीर श्रेणी में रही।हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 134 और 72 था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे आनंद विहार का एक्यूआई 468, आईटीओ का 484, आरके पुरम का 433 और श्री अरबिंदो का 452 था।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *