महज 12 रुपये में हवाई टिकट देगा स्पाइसजेट

महज 12 रुपये में स्पाइसजेट अपने ग्रहकों को हवाई टिकट देने की तैयारी में है। हालांकि इस ऑफर के साथ कुछ शर्तें लागू हैं लेकिन बावजूद इसके यह काफी आकर्षक ऑफर है. स्पाइसजेट के इस ऑफर 12th Anniversary Sale के तहत यात्री 12 रुपये के बेस फेयर पर टिकट बुक करवा सकते हैं.स्पाइसजेट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 12 रुपये बेस फेयर है, जिसमें अलग से सरचार्ज और करों को जोड़ा जाएगा.

12 साल बड़ा धमाल नामक लकी ड्रॉ को भी शुरू किया गया है. इस सेल पीरियड के दौरान यात्रियों को फ्री टिकट जीतने की सुविधा दी गई है. साथ ही लकी ड्रॉ में यात्री आकर्षक इनाम जीत सकते हैं.बता दें कि इस स्कीम के तहत सेल का पीरियड 23 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा. इस दौरान यात्री 26 जून से लेकर 24 मार्च 2018 के बीच के पीरियड पर यात्राएं कर सकते हैं.

टिकट बिक्री के पीरियड के खत्म होने के बाद इस लकी ड्रॉ के विजेता के नाम घोषित किए जाएंगे.इस ऑफर के तहत स्पाइसजेट इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक यात्रा के लिए टिकट बेच रही है. इस ऑफर के तहत इंटरनेशनल यात्रा के लिए 12 लोगों को 12 रुपये में टिकट दिए जाएंगे जबकि डॉमेस्टिक यात्रा के लिए भी 12 लोगों को 12 रुपये में टिकट दिए जाएंगे.

यहां बता दें कि इस ऑफर का फायदा केवल कंपनी की वेबसाइट से ही टिकट बुक करने पर मिलेगा. ऑफर के तहत 12 लोगों को अगली बुकिंग पर 10000 रुपये के होटल वाउचर फ्री देगी. 12 विजेताओं को अगली बार स्पाइसजेट से यात्रा करने पर फ्री में 10 किलो ज्यादा सामान ले जाने की सुविधा मिलेगी. 12  विजेताओं को स्पाइस क्लब मेंबर सीट में 1000 लॉयलटी पॉइंट्स मिलेंगे.

12 विजेताओं को नेक्सट बुकिंग पर स्पाइस मेक्स सीट फ्री में दी मिलेगी. 12 विजेता 999 रुपये का स्पाइस वेल्यू पैक फ्री में ले सकेंगे. 12 विजेताओं को अगली बुकिंग में फ्री में खाना मिलेगा. अन्य 12 विजेताओं को अगली बुकिंग पर फ्री में प्रायॉरिटी चेक-इन वाउचर मिलेगा. अन्य 12 विजेताओं को 1000 रुपये के कैब वाउचर फ्री में देंगे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *