कश्मीर में हुर्रियत नेता मीरवाइज नजरबंद, अलगाववादी नेता यासीन मलिक हिरासत में

कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों में नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्स (एनएसजी) की जल्द ही तैनाती की जाएगी। अफसरों का कहना है कि कश्मीर घाटी में कुछ वक्त के लिए एनएसजी की एक टीम तैनात की गई है और शहर के बाहरी इलाके में उनका कठोर प्रशिक्षण चल रहा है।

उधर, राज्यपाल शासन लागू होने के बाद अलगाववादियों पर सख्ती शुरू हो गई है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया। वहीं, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस नरमपंथी गुट के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को उनके घर में नजरबंद कर दिया।

पुलिस ने यह कदम वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के विरोध में अलगवावादी संगठन की ओर से बुलाए गए प्रदर्शन के मद्देनजर उठाया। 14 जून को राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की उनके दफ्तर के बाहर हत्या कर दी गई थी।

सेना के अफसरों ने बताया कि जल्द ही एनएसजी के 100 कमांडो बीएसएफ के शिविरों पर तैनात कर दिए जाएंगे। बाद में ये आतंकियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों में शामिल होंगे। उन्हें एयरपोर्ट के आसपास तैनात किया जाएगा। एक अधिकारी के मुताबिक, ये कमांडो एंटी-हाइजैक ड्रिल करने में माहिर हैं।

पिछले महीने गृह मंत्रालय ने एनएसजी कमांडो को कश्मीर में तैनात करने के लिए हरी झंडी दी थी। एनएसजी कमांडो पिछले दो सप्ताह से बीएसएफ के हुमहुमा कैंप पर ट्रेनिंग कर रहे हैं।पुलिस अधिकारी ने बताया कि यासीन को सुबह मौसुमा स्थित उनके घर से हिरासत में लेकर कोठीबाग पुलिस थाने ले जाया गया। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्‌टरपंथी गुट के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी को भी घर में नजरबंद किया गया।

अलगाववादियों ने जॉइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर तले गुरुवार को हड़ताल का आह्वान किया था। उनका आरोप है कि सुरक्षाबलों की ओर से की गई फायरिंग में आम नागिरक मारे गए हैं। जेआरएल के प्रवक्ता ने बुखारी की हत्या के मामले में अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने कश्मीर में ट्रेन सेवा सस्पेंड कर दी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *