Ab Bolega India!

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को समर्थन देने यूपी गेट पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत

किसानों को समर्थन देने के लिए विभिन्न पार्टियों के नेता लगातार यूपी गेट आ रहे हैं।इसी बीच मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत  किसानों के समर्थन में यूपी गेट पर पहुंचे और किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात कर अपनी पार्टी की ओर से समर्थन व्यक्त किया।

इस मौके पर उनके साथ सांसद अरविंद सावंत भी थे।पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि वे अपनी पार्टी का समर्थन देने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के मिलने आए थे। हमारी पार्टी पूरी ताकत के साथ किसानों के साथ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार किसानों से ठीक से बात नहीं कर रही है।किसानों के साथ राजनीति करना अच्छी बात नहीं है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि विभिन्न पार्टियों के नेता समर्थन देने आ रहे हैं इसमें कोई समस्या नहीं है।

उनका तो इतना ही कहना है किसानों की समस्या का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। यदि कोई हमारे पास आता है तो वे कुछ नहीं कर सकते। किसानों ने कोई भी रास्ता अवरुद्ध नहीं किया है। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रास्ता अवरुद्ध किया हुआ है।

सरकार समझ जाए उनका आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा।अक्टूबर के बाद आगे की तारीख वे बताएंगे। उनकी सरकार से बात चलती रहेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमारे देश के नौजवानों को बहकाया गया है और उन्हें लालकिले की ओर धकेला गया है।

यह किसानों को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अलग से बजट होना चाहिए। किसानों के लिए ऋण माफी की योजना और मुफ्त बिजली की योजना भी सरकार को लानी चाहिए।

Exit mobile version