छात्र संघ चुनाव के बाद श्रीनगर में हंगामा

Student-union-elections-roc

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर छात्रसंघ के चुनाव परिणाम आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने फर्जी मतदान का आरोप लगाकर बबाल किया.मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल छात्रों को बेस अस्पताल एवं संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती कराया गया है. बुधवार देर शाम छात्र संघ चुनाव में विजेता प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई. अध्यक्ष पद के पराजित प्रत्याशियों के समर्थकों ने चुनाव के दौरान फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने परिसर को खाली  करा दिया. परिषद कार्यकर्ता और अन्य छात्र बिड़ला परिसर के मुख्य गेट पर धरना देकर बैठागए.

इस बीच पास के मकान के छत से धरने पर बैठे छात्रों एवं पुलिस पर पत्थर फेंके गए. इसके जबाब में पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. जां-जहां छात्र छत पर बैठे थे पुलिस उन छतों पर चढ़कर जमकर लाठियां बरसाई. इस बीच बदरीनाथ राजमार्ग पर भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान कई राहगीरों को भी चोटें आई हैं. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी पथराव में चोटिल हुए हैं. लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने राजमार्ग पर चल रहे राहगीरों को भी नहीं छोड़ा. इस बीच राजमार्ग पर खुली दुकानों को भी पुलिस ने बंद करा दिया. पुलिस ने पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा. कुछ पत्रकारों पर गंभीर चोटें आई हैं.

एआईवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ चुनाव में फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव अधिकारी का घेराव कर चुनाव निरस्त कराने की मांग की. विद्यार्थी परिषद के सुधीर जोशी, मनवीर सिंह माही आदि ने कहा वोटिग के दौरान कई ऐसे छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए थे. जिनका दाखिला कॉलेज में नहीं है. उन्होंने कहा कि एक छात्र ऐसा भी था जो फेल हो गया था.

चुनाव के दौरान जय हो एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में कई बार झड़पें हुई. दरअसल छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं जय हो ग्रुप के छात्रों में रंजिश लम्बे समय से थी. चुनाव के लिए मतदान करने व चुनाव प्रचार कने वाले छात्रों के साथ भी मारपीट की गई. दोनों गुटों ने एक दूसरे पर आईकार्ड फाड़ने व मारपीट करने का आरोप लगाया.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …