कोरोना के बाद लागू लॉकडाउन की वजह से बंद छोटे बच्चों के स्कूल अब खुलने जा रहे हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को एक बैठक में यह फैसला लिया कि त्यौहारी मौसम के बाद निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी जाएगी.
फिलहाल सिर्फ 8वीं से ऊपर की क्लास के बच्चों को स्कूल आने की इजाजत है.उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली में कोविड की स्थिति अब काबू में है लेकिन एहतियात जरूर बरतने चाहिए.
सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान यह फैसले लिया गया कि बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल दिवाली के बाद खोले जाएंगे. डीडीएमए ने एक सितंबर से कक्षा 9 से 12 के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी.
दिल्ली में अभी क्लास 9th से 12th के स्टूडेंट्स के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोले जा चुके हैं. इसके साथ ही स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ख्याल रखना सुनिश्चित किया गया है.
त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली में भीड़ जमा करने पर पाबंदी लगाई गई है. एक्सपर्ट और डॉक्टरों की ओर से भी तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए त्योहारों पर ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की गई है.