जेएनयू परिसर में हुए एक कार्यक्रम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी सदस्यों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए विवादास्पद हिंदुवादी नेता साध्वी प्राची ने सोमवार को जेएनयू का दौरा किया और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने जेएनयू के कहा, ‘राहुल की मां को देश को जवाब देना चाहिए कि राष्ट्रीयता की परिभाषा क्या है।
वे भारत के पैसे पर रहती हैं और पाकिस्तान की बड़ाई करती हैं। इन देशद्रोहियों का समर्थन करने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए।’ साध्वी ने दावा किया कि उन्हें परिसर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गयी। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि ना तो प्रशासन ना ही सुरक्षाकर्मियों से परिसर में उनके प्रवेश के लिए संपर्क किया गया। साध्वी ने कहा, ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ये मतलब नहीं कि आप देश के खिलाफ कुछ भी कह सकते है।
देशद्रोही तत्वों का समर्थन करने के कारण राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म किया जाना चाहिए। प्रदर्शन का हिस्सा रहीं डी राजा की बेटी को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’एबीवीपी सदस्यों ने परिसर में जेएनू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थन में नारेबाजी कर रहे वाम छुकाव वाले छात्रों के समानांतर प्रदशन किया।