आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।नेता ने बताया कि उनमें अभी तक संक्रमण के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं लेकिन वह एहतियाती तौर पर कुछ दिन तक पृथक-वास में रहेंगे।

आप के प्रवक्ता ने ट्वीट किया मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। बता दें कि देश में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 4628 से बढ़े हैं जबकि इसमें बुधवार को 1285 और मंगलवार को 1285 की कमी दर्ज की गई थी।इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या फिर 100 से ऊपर 126 दर्ज की गई है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *