कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा और पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंडा द्वारा संयुक्त रूप से संचालित आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने खरार गैंग के एक अन्य ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तरनतारन के हरीके पट्टन निवासी अनमोलदीप सोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 103 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।पिछले हफ्ते पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाने के मामले में मुख्य आरोपी नछत्तर सिंह उर्फ मोती समेत लांडा और रिंडा के तीन साथियों को गिरफ्तार किया था।