पीएसपीएल के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मथुरा से अपनी सामाजिक परिवर्तन यात्रा शुरू की। यात्रा शुरू करने से पहले शिवपाल ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की।दिलचस्प बात यह है कि शिवपाल की यात्रा उनके भतीजे अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा से मेल खाती है, जो मंगलवार को कानपुर से शुरू हो गई है।
शिवपाल की यात्रा सात चरणों में होगी और पहले चरण में आगरा, औरैया, इटावा से होकर गुजरेगी।अखिलेश के साथ गठबंधन की उनकी उम्मीदें धराशायी होने के बाद शिवपाल ने अपनी यात्रा शुरू करने का फैसला किया।उन्होंने आईएएनएस से कहा मैंने इंतजार किया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया तो मैंने अपने दम पर लड़ने का फैसला किया।