जगमोहन डालमिया के निधन पर राष्ट्रपति, पीएम ने शोक व्यक्त किया

pranabmukherjee-1427775734

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त किया। क्रिकेट जगत को गमगीन कर देने वाली खबर आने के बाद राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘श्री जगमोहन डालमिया के निधन पर हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘संकट की इस घड़ी में श्री जगमोहन डालमिया के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर श्री डालमिया की आत्मा को शांति प्रदान करे।’ सीने में दर्द की शिकायत के बाद पिछले दिनों कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए 75 साल के डालमिया का रविवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

डालमिया को गुरुवार की रात कोलकाता के बी एम बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनकी कोरोनरी एंजियोग्राफी की गई थी।केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘संकट की इस घड़ी में श्री जगमोहन डालमिया के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …